Wednesday, October 16, 2024

Hogi Barish : बादल ने गर्मी के तेवर किए ठंडे, 11 जिलों में आंधी तूफान के साथ होगी बारिश

CG NEWS : पिछले सालों की तुलना में इस साल अप्रैल में गर्मी अपने तेवर नहीं दिखा पा रही है। मौसम में परिवर्तन आने से तापमान में उतार–चढ़ाव जारी है। आज रविवार को भी राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में सुबह से आसमान में काले बादल छाये हुए हैं। वहीं कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी भी हुई है। इसकी वजह से मौसम में ठंडक घुलने लगी है और लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है। वहीं मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 11 जिलों में आंधी तूफान के साथ बारिश (Hogi Barish) की संभावना जताई है। 

ads1

मौसम विभाग ने 30 अप्रैल तक के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान बिजली गिरने के साथ ही 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से अंधड़ चलने की संभावना है। मौसम विभाग ने रायपुर, दुर्ग और बस्तर संभाग के जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के मुताबिक आज प्रदेश के 11 जिलों में बारिश के आसार हैं। रायपुर, गरियाबंद, दुर्ग बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, राजनांदगांव, बस्तर, कोंडागांव, कांकेर और नारायणपुर जिले में गरज-चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी और अंधड़ चलने की संभावना है।

अगले 3 घंटे के लिए जारी किया यलो अलर्ट : मौसम विभाग ने अगले तीन घंटे के लिए बिलासपुर, रायपुर, धमतरी, गरियाबंद, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, राजनांदगांव, एमएमएसी, केसीजी, कोरबा, गौरेला पेंड्रा मरवाही, महासमुंद, जांजगीर, बलौदा-बाजार, रायगढ़, सूरजपुर, बलरामपुर, सरगुजा, कबीरधाम, मुंगेली के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। जशपुर में अलग-अलग स्थानों पर हल्की आंधी के साथ हल्की बारिश (Hogi Barish) की संभावना है।

Most Popular