June 29, 2025

Heavy Rain : तेज बारिश, गिरे ओले​​​​​​​​​​​​​​, गरज-चमक के साथ चली हवाएं

Bhopal News : भोपाल में बुधवार दोपहर बाद गरज-चमक के साथ तेज बारिश (Heavy Rain) का दौर शुरू हो गया। पुराने शहर और करोंद के अलावा कुछ इलाकों में ओले भी गिरे हैं। मौसम विभाग के मुताबिक रात में भी ऐसा ही मौसम रह सकता है।

इससे पहले, सोमवार को कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हुई। 30 से 40 Km प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चली। मौसम विभाग के अनुसार साइक्लोनिक सर्कुलेशन, ट्रफ लाइन और वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) का असर भोपाल में भी दिखाई दे रहा है। पिछले तीन दिन से बारिश हो रही है। ऐसा ही मौसम 13 अप्रैल तक बना रहेगा।

इससे पहले मंगलवार को भी भोपाल में बारिश हुई। जिससे इस दिन अधिकतम तापमान 36.8 डिग्री दर्ज किया गया। सोमवार को दिन का तापमान 35.8 डिग्री रहा था। रात के तापमान में भी मामूली गिरावट हुई है।

अगले 3 दिन ऐसा रहेगा मौसम

  • 11 अप्रैल: कोलार और शहरी इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। बैरसिया, होशंगाबाद रोड, रायसेन रोड, करोंद में भी बूंदाबांदी हो सकती है।
  • 12 अप्रैल: बादल छाने के साथ हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है।
  • 13 अप्रैल: इस दिन भी आकाशीय बिजली चमकने और हल्की बूंदाबांदी का अनुमान है।