Friday, November 22, 2024

Heavy Rain Alert : कई जिलों में बारिश के साथ गिरे ओले, 11 अप्रैल तक बारिश का अलर्ट

CG Barish News : छत्तीसगढ़ के मौसम में उलटफेर का दौर जारी है। 9 से 11 अप्रैल तक मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया गया है। रायपुर समेत आसपास के जिलों में सोमवार रात से बारिश (Heavy Rain Alert) का दौर जारी है। रायपुर में मंगलवार सुबह तेज बारिश और कुछ जगहों पर ओले गिरे हैं।

ads1

3 दिनों तक रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, बस्तर और सरगुजा संभाग के जिलों में हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी। सोमवार शाम को एक बार फिर जोरदार बारिश (Heavy Rain Alert) हुई, इसके बाद मंगलवार को भी बारिश जारी रही। इसके चलते तापमान 9 डिग्री तक गिर गया है।

मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में सोमवार को सरगुजा संभाग बिलासपुर संभाग और रायपुर और दुर्ग संभाग के तेज हवा के साथ बारिश हुई। वहीं, चिल्फी घाटी में सोमवार को दोपहर के समय 20 मिनट तक ओले गिरते रहे।

मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को राजनांदगांव (मानपुर ) में 30.5 मिलीमीटर, बालोद में 24.1, धमतरी में 21.9 मिली मीटर, रायपुर के माना में 15 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई।

रायपुर में सोमवार को 29.5 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से चार डिग्री कम था। बिलासपुर में दिन का अधिकतम तापमान 10 डिग्री कम रहा। पेंड्रा, अंबिकापुर में भी दिन का पारा औसत से 8 डिग्री कम रिकॉर्ड किया गया है। बारिश अंधड़ और तेज हवा चलने के कारण रायपुर समेत बिलासपुर, अंबिकापुर और दुर्ग में भी रात का तापमान औसत से तीन से चार डिग्री तक कम रहा।

बारिश से बढ़ी किसानों की चिंता

हल्की बारिश से उमस भरी गर्मी से राहत जरूर मिली है, लेकिन बेमौसम बरसात ने किसानों की फसलों के नुकसान होने की चिंता बढ़ा दी है। मौसम विभाग के मुताबिक वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) और समुद्र से आ रही नमी के कारण ऐसा बदलाव देखने को मिल रहा है। बारिश से प्रदेश के सभी हिस्सों में दिन का तापमान लुढ़का है।

शहरों का तापमान

शहर अधिकतम तापमान सामान्य से अंतर
रायपुर 29.5 डिग्री -9 डिग्री
रायपुर (माना) 29.1 डिग्री -10 डिग्री
बिलासपुर 29.4 डिग्री -10 डिग्री
अंबिकापुर 26 डिग्री -10 डिग्री
पेंड्रा 28.1 डिग्री -8 डिग्री
राजनांदगांव 34 डिग्री
दुर्ग 32 -7 डिग्री
जगदलपुर 33.8 डिग्री -3 डिग्री

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Most Popular