Tuesday, October 15, 2024

Guy Whittall : पूर्व क्रिकेटर पर तेंदुए ने किया हमला, अस्पताल में भर्ती

Leopard Attack On Guy Whittall : जिम्बाब्वे के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर गाइ व्हिटल (Guy Whittall) पर एक तेंदुए ने जानलेवा हमला कर दिया. व्हिटल को तुरंत ही सर्जरी करवानी पड़ी. यह पूर्व क्रिकेटर हरारे से दूर दक्षिण पूर्व जिम्बाब्वे में बसे हुमानी में परिवार संग जंगल सफारी पर गए थे. यहां वह एक ऐसे तेंदुए का पीछा कर रहे थे, जो कुछ दिन पहले किसी और पर्यटक पर भी हमला कर चुका था.

ads1

उनकी पत्नी हन्ना व्हिटल ने यह जानकारी अपनी फेसबुक पोस्ट से दी. उन्होंने बताया कि यह घटना मंगलवार को घटी, जब वह परिवार संग जंगल सफारी पर गए थे. उनकी बाजू और टांगों पर घाव हैं और इसके अलावा उनके सिर पर भी एक बड़ा कट लगा है. व्हिटल की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें उनके सिर पर एक मोटी पट्टी बंधी हुई है. लेकिन यह क्रिकेटर तस्वीर में थम्सअप दिखाकर खुद के ठीक होने का इशारा दे रहा है.

बताया गया है कि व्हिटल को स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद एयरलिफ्ट कर हरारे के मिल्टन पार्क हॉस्पिटल लाया गया. यहां उनकी जरूरी सर्जरी की गई. इस घटना में उनका काफी खून बह गया था. इस ऑलराउंडर ने अपने देश के लिए 1993 से 2003 के बीच 46 टेस्ट और 147 वनडे मैच खेले थे. अपने टेस्ट करियर में उन्होंने 4 शतक और 10 हाफ सेंचुरी की मदद से 2207 रन बनाए. नाबाद 203 रन उनका सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर है इसके अलावा उन्होंने इस फॉर्मेट में 51 विकेट भी अपने नाम किए.

इसके अलावा उन्होंने अपने वनडे करियर में 2705 रन बनाए, जिसमें 11 हाफ सेंचुरी शुमार हैं और इस फॉर्मेट में उन्होंने 88 विकेट भी अपने नाम किए. इससे पहले यह क्रिकेटर एक बार मगरमच्छ के सामने आने से भी बाल-बाल बच गया था. जब वह एक दिन अपने घर में आराम से सो रहे थे, तब एक 8 फीट लंबा और 165 किलो वजनी मगरमच्छ उनके बेडरूम में घुस आया था. वह मगरमच्छ पूरी रात उनके बेडरूम में ही रहा था और बाद में बड़ी सावधानी से यह क्रिकेटर अपने रूम से बाहर आया था.

 

Most Popular