Gold Silver Price Today : सोना और चांदी की कीमतों में तेजी का सिलसिला जारी है और दोनों कीमती धातुओं (Precious Metals) का मूल्य नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया है। आल इंडिया सराफा एसोसिएशन के अनुसार, शुक्रवार को चांदी (Gold Silver Price Boom) की कीमतों में चार हजार रुपये की बढ़ोतरी हुई और यह 1.32 लाख रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई। विश्लेषकों का कहना है कि वैश्विक मांग में मजबूती और अमेरिका के फेडरल रिजर्व (Federal Reserve) की ओर से ब्याज दरों में कटौती की बढ़ती उम्मीदों के कारण सोना और चांदी के मूल्य में यह वृद्धि हो रही है।
एसोसिएशन के अनुसार, चांदी की कीमतों में 2025 में अब तक 43,300 रुपये किलो या 47.16 प्रतिशत की तेजी आ चुकी है। 31 दिसंबर 2024 को चांदी का मूल्य 89,700 रुपये प्रति किलोग्राम था। इसी तरह, सोने के मूल्य में लगातार चौथे दिन तेजी दर्ज की गई और यह 700 रुपये बढ़कर 1,13,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। 2025 में अब तक सोने (Gold Silver Price Boom) की कीमत 34,850 रुपये या 44.14 प्रतिशत बढ़ चुकी है। 31 दिसंबर 2024 को सोने का मूल्य 78,950 रुपये प्रति 10 ग्राम था। वैश्विक बाजार (Global Market) में सोना 12.69 डालर बढ़कर 3,646.69 डालर प्रति औंस और चांदी 1.82 प्रतिशत बढ़कर 42.31 डालर प्रति औंस हो गई है।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी का कहना है कि कीमती धातुओं के मूल्य की तेजी में अमेरिका (Gold Silver Price Boom) के हालिया व्यापक आर्थिक आंकड़ों (Economic Data) का प्रमुख योगदान है। इन आंकड़ों ने फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों को और बढ़ा दिया है।
वैश्विक संकेतों से लगातार पांचवें दिन बढ़ा सेंसेक्स
फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद के बाद वैश्विक बाजारों (Gold Silver Price Boom) से मिले सकारात्मक संकेतों के चलते बीएसई सेंसेक्स शुक्रवार को लगातार पांचवें दिन 355.97 अंक बढ़कर 81,904.70 पर जाकर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में यह 444.12 अंक बढ़कर 81,992.85 के उच्च स्तर तक पहुंचा था। इसी तरह, एनएसई का निफ्टी लगातार आठवें दिन 108.50 अंक बढ़कर 25,114 के स्तर पर बंद हुआ। विश्लेषकों का कहना है कि विभिन्न वैश्विक कारकों के चलते घरेलू शेयर बाजार (Stock Market) तीन सप्ताह के उच्च स्तर पर बंद हुए हैं। साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स में 1,193.94 अंक और निफ्टी में 373 अंक की वृद्धि रही है।
