Wednesday, April 30, 2025
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Girlfriend Boyfriend Suicide Case : घर से भागे प्रेमी जोड़े ने पुलिस स्टेशन में ब्लेड से काट लिया गला

Rajkot News : गुजरात के राजकोट शहर के यूनिवर्सिटी पुलिस स्टेशन में देर रात एक चौंका देने वाली घटना सामने आई. यहां प्रेमी युवक और युवती ने पुलिस स्टेशन में ही अपने-अपने गले पर (Girlfriend Boyfriend Suicide Case ) ब्लेड मार लिया, जिसमें युवती की मौत हो गई और प्रेमी युवक को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

राजकोट जोन-2 के डीसीपी सुधीर कुमार देसाई ने मीडिया से बातचीत में बताया कि प्रेमी युवक विनोद सतवारा (19) और पूजा भद्र (23) कच्छ जिले के नखत्राणा तहसील के मोटी विरानी गांव से 2 अप्रैल को भाग गए थे. इसे लेकर कच्छ के नखत्राणा पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट भी दर्ज हुई थी. पुलिस जांच में दोनों की लोकेशन राजकोट सामने आई थी.

इस आधार पर नखत्राणा पुलिस ने राजकोट पुलिस को खबर दी और पुलिस दोनों को लेकर यूनिवर्सिटी पुलिस स्टेशन आई. जब तक नखत्राणा पुलिस दोनों को लेने राजकोट पहुंचती तब तक उन्हें पुलिस स्टेशन के नागरिक सुविधा केंद्र में बिठाया गया था.

इस दौरान विनोद और रूपा डर गए और दोनों को लगा कि अब उन्हें एक नहीं होने दिया जाएगा इसलिए दोनों ने आत्महत्या (Girlfriend Boyfriend Suicide Case ) करने का फैसला लिया और रूम का दरवाजा अंदर से बंद करके अपने-अपने गले पर ब्लेड से कई घाव पहुंचाए. इस घटना से पुलिस स्टेशन लहूलुहान हो गया. दोनों का खून इतना बह चुका था कि प्रेमिका पूजा भद्र की मौत हो गई और प्रेमी विनोद गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है.

Most Popular