Weather Update CG : छत्तीसगढ़ के अब गर्मी जोर पकड़़ने लगी है। मौसम विभाग (Aaj Ka Mausam ) के पूर्वानुमान के मुताबिक इस साल छत्तीसगढ़ समेत देशभर में दिन का पारा औसत से थोड़ा ज्यादा रहेगा। प्रदेश के 4 जिलों में अधिकतम पारा 39 डिग्री के पार पहुंच गया है। सोमवार को राजनांदगांव सबसे ज्यादा गर्म रहा। यहां दिन का तापमान 41.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। जो सामान्य से 7 डिग्री ज्यादा रहा। बाकी जिलों में भी तापमान 38 से 40 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।
मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में अगले 5 दिनों में दिन का तापमान दो से तीन डिग्री बढ़ेगा। सभी जिलों का अधिकतम और न्यूनतम पारा सामान्य से ऊपर चल रहा है। रायपुर में सोमवार को अधिकतम तापमान 39.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 1 डिग्री ज्यादा है। वहीं, रात का टेंपरेचर 26 डिग्री दर्ज किया गया, जो औसत से 3 डिग्री ज्यादा रहा।
मौसम के पूर्वानुमान के मुताबिक रायपुर से लेकर बस्तर संभाग तक इस बार भीषण गर्मी पड़ने के संकेत हैं। छत्तीसगढ़ में आमतौर पर अप्रैल से तेज गर्मी Aaj Ka Mausam ) की शुरुआत होती है। इस पूरे महीने तापमान 38-39 डिग्री के आस-पास रहता है।
पूर्वानुमान के अनुसार इस महीने तापमान 38.6 डिग्री से थोड़ा ज्यादा रहेगा। इस दौरान छत्तीसगढ़ का उत्तरी हिस्सा सरगुजा और बिलासपुर संभाग थोड़ा ज्यादा गर्म रहेंगे। वहीं, मध्य क्षेत्र यानी रायपुर, दुर्ग, बलौदा बाजार और महासमुंद जिले में तापमान 39 से 41 डिग्री के आस पास रहने की संभावना है।