Team India New Head Coach : आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटोर और पूर्व भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) जल्द ही भारतीय टीम के हेड कोच बनने वाले हैं। इस महीने के आखिर में गौतम गंभीर को लेकर बीसीसीआई की तरफ से बड़ी घोषणा की जा सकती है। मौजूदा समय में टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ हैं। लेकिन टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद उनका कार्यकाल खत्म हो जाएगा, जिसके बाद टीम की जिम्मेदारी नए कोच पर होगी।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गौतम गंभीर ने टीम इंडिया का हेड कोच बनने के लिए एक बड़ी शर्त रखी थी। सूत्रों के मुताबिक टीम इंडिया का कोच बनने के लिए गौतम गंभीर ने जो शर्त रखी थी उसे बीसीसीआई ने मान ली है। ऐसे में गौतम गंभीर के कोच बनते ही टीम इंडिया में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। गौतम गंभीर अपनी पंसद के लोगों के साथ टीम को आगे बढ़ाते नजर आएंगे।
रिपोर्ट की मानें तो बीसीसीआई और गौतम गंभीर के बीच सहमती बन गई है। राहुल द्रविड़ की कोचिंग में टीम के सपोर्ट स्टाफ में बैटिंग कोच विक्रम राठौर के अलावा बॉलिंग कोच पारस महाम्ब्रे और फील्डिंग कोच टी. दिलीप का नाम था। अब गौतम गंभीर के आने पर ये सपोर्ट स्टाफ हटाए भी जा सकते हैं। ऐसे में गौतम गंभीर खुद सपोर्ट स्टाफ का चयन करेंगे।
बता दें कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने हाल ही में कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल 2024 का चैंपियन बनाया था। कोलकाता नाइट राइडर्स में गौतम गंभीर ने साल 2024 में बतौर मेंटोर ज्वाइन किया था और ज्वाइन करते ही उन्होंने टीम को चैंपियन बना दिया। इससे पहले कप्तानी करते हुए कोलकाता को गौतम गंभीर ने दो बार आईपीएल का खिताब दिलाया था। साल 2012 और 2014 में गौतम गंभीर की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम चैंपियन बनी थी।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद भारतीय टीम से चार खिलाड़ियों की छुट्टी हो सकती है। ये खिलाड़ी कौन से होंगे, इसका खुलासा अभी होना बाकी हैं। गंभीर ने अब तक कभी भी किसी टीम के हेड कोच नहीं बने हैं। आईपीएल में वह लखनऊ और केकेआर के लिए मेंटॉर रह चुके हैं। ऐसे में पहली बार गंभीर हेड कोच की जिम्मेदारी संभालेंगे।