Gariyaband : दफ्तरों में कलेक्टर की दबिश, 10 बजे तक कई कर्मचारी नदारद

Gariyaband News : छत्तीसगढ़ के गरियाबंद (Gariyaband) कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने जिले में सरकारी कार्यालयों की कार्य संस्कृति को दुरुस्त करने के लिए गुरुवार सुबह 10 बजे विभिन्न विभागों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कृषि, मत्स्य, आरईएस, पीएमजीएसवाय और महिला एवं बाल विकास कार्यालयों का जायजा लिया और वहां की उपस्थिति, फाइलों के रखरखाव और स्वच्छता व्यवस्था की बारीकी से जांच की।

निरीक्षण के दौरान समय पर कार्यालय (Gariyaband) नहीं पहुंचने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों पर कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर की और तत्काल कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि शासन के निर्देशानुसार अनुशासनहीनता किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

निरीक्षण के दौरान ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग के कार्यालय (Gariyaband) में लोकार्पण शिलालेखों को निर्धारित कार्यस्थल पर नहीं चस्पा करने और कार्यालय में अनावश्यक रूप से रखने पर एसडीओ को भी नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने सभी कार्यालयों में फाइलों के रखरखाव को सुव्यवस्थित करने, स्वच्छता बनाए रखने और इसकी फोटो रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

सख्त अनुशासन लागू करने के आदेश (Gariyaband)
कलेक्टर ने दो टूक कहा कि सभी शासकीय सेवक निर्धारित समय पर कार्यालय में उपस्थित रहें और अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करें। उन्होंने सभी अधिकारी और कर्मचारी निर्धारित वेशभूषा और शासकीय पहचान पत्र (आईडी कार्ड) पहनकर कार्यालय आने के निर्देश दिए।
वहीं चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी अनिवार्य रूप से निर्धारित ड्रेस कोड का पालन करने और सभी कार्यालयों में फाइलों को व्यवस्थित तरीके से आलमारी में रखें और उनकी सूची चिपकाई जाए ताकि जरूरत के अनुसार फाइलों को आसानी से निकाला जा सके। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को भी समय पर कार्यालय आने के नियम का पालन करवाएं।
इन अधिकारियों पर गिरी गाज, नोटिस जारी (Gariyaband)
कृषि विभाग : उप संचालक चंदन राय, सहायक संचालक महेश पैकरा, रमेश निषाद
मत्स्य विभाग : सहायक संचालक आलोक वशिष्ट
ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग : कार्यपालन अभियंता प्रकाश देवरे, एसडीओ नवीन चन्द्राकर
पीएमजीएसवाय कार्यालय : उप अभियंता इंद्रजीत कंवर, सहायक अभियंता विनय भिरवानी, सहायक ग्रेड-03 तोषण कुमार, डाटा एंट्री आपरेटर सुमीत कुमार यादव
एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय : परियोजना अधिकारी चन्द्रहास साहू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *