Ganesh Pandal Collapsed In Raipur : रविवार को तेज बारिश और आधी के चलते राजधानी रायपुर के बुढ़ापारा सप्रे मैदान स्थित गणेश पंडाल (Ganesh Pandal Collapsed) गिर गया। जिस वक्त यह पंडाल गिरा उस समय पंडाल में बच्चे और समिति के सदस्य मौजूद थे। हालांकि, इस हादसे में किसी को कोई चोट नहीं आई है। साथ ही गणेश भगवान की प्रतिमा को भी कोई नुकसान नहीं हुआ है।
पुलिस की टीम मौके पर मौजूद है। बूढ़ापारा बिजली ऑफिस से बूढ़ातालाब की ओर जाने वाली सड़क को बंद कर दिया गया है। समिति के सदस्यों की ओर से टूटे हुए पंडाल (Ganesh Pandal Collapsed) को फिर से खोला जा रहा है।
इसके लिए दो क्रेन भी मंगवाई गई है। जिसकी मदद से पंडाल को फिर से तैयार किया जाएगा। इस बात की सूचना लोगों को मिलने के बाद बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ पहुंच गई है।
हादसे को लेकर समिति के लोगो का कहना है इतने भारी भरकम पंडाल गिरने के बाद भी गणेश जी प्रतिमा को कोई नुकसान नहीं हुआ ये भगवान का ही चमत्कार है। वही पंडाल को पास में खड़ी एक कार को नुकसान हुआ है। कार के नीचे पंडाल गिरने से कार के शीशे टूट गए हैं।