Dhamatri Fire News : छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में एक फ्रिज में शॉर्ट सर्किट के कारण घर में आग (Fire Incident) लग गई। जब आग फैलने लगी, तो परिवार के सदस्य बाहर निकल गए, लेकिन पांच साल की बच्ची अंदर फंस गई। आगजनी के कारण घर में हड़कंप मच गया, जिससे पड़ोसी भी बाहर आए।
जब उन्हें बच्ची के फंसने की जानकारी मिली, तो वहां की एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान के मालिक कुंदन तुरंत दूसरे रास्ते से ऊपर पहुंचे और काफी मेहनत के बाद आग (Fire Incident) में फंसी बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
बच्ची को गंभीर स्थिति में वहां मौजूद श्याम सोनकर की बाइक से अस्पताल ले जाया गया। आग से बच्ची को बचाने वाला युवक भी झुलस गया।
घटना की जानकारी मिलने के बाद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची, जिसके बाद आग (Fire Incident) पर काबू पाया जा सका, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली।
इस बीच, पुलिस अधिकारी और जवान मौके पर पहुंचकर लोगों की भीड़ को हटाने लगे। पुलिस के अनुसार, शहर के विंध्यवासिनी वार्ड में रितेश चंद्राकर के घर में करीब एक बजे फ्रिज में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी। आग लगने के बाद वार्डवासियों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी।
सूत्रों के अनुसार, यदि आग सिलेंडर तक पहुंच जाती, तो एक बड़ा विस्फोट हो सकता था। फायर ब्रिगेड की टीम में सितेश पवार, नंदकिशोर निषाद और जितेश साहू शामिल थे।
आग (Fire Incident) लगने की सूचना मिलते ही डीएसपी नेहा पवार, कोतवाली थाना प्रभारी राजेश मरई, अर्जुनी थाना प्रभारी सन्नी दुबे और अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। उन्होंने लोगों को घटना स्थल से दूर किया और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया।