FD Interest Rates : खुशखबरी! इन 5 बैंक्स में करें 3 साल की FD और 1 लाख जमा करने पर पाएं तगड़ा ब्याज
High interest on Fixed Deposit : अगर आपने अभी तक अपने एफडी (FD Interest Rates) में पैसे निवेश करना नहीं शुरू किया है तो जल्दी ही इसे शुरू कर दें क्योंकि कई बैंक्स एफडी पर शानदार ब्याज ऑफर करते हैं। निवेश के कई सारे विकल्प होने के बावजूद फिक्स्ड डिपॉजिट आज भी लोगों की पसंद में शामिल है।
एफडी सिर्फ पैसे निवेश करने का एक तरीका नहीं है बल्कि अगर आपको पैसों की जरूरत पड़ती है तो आप FD पर लोन ले सकते हैं और इसमें सहूलियत के अनुसार आप इसका भुगतान कर सकते हैं।
इसमें निवेश करने पर सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपको निवेश की शुरुआत में ही बता दिया जाता है कि मैच्योरिटी पर आपको कितना फायदा होगा। बताते हैं कि वह कौन-कौन से बैंक्स हैं जिसमें 1 लाख जमा करने पर आप 3 साल की FD पर तगड़ा ब्याज पा सकते हैं।
एसबीआई की एफडी में करें निवेश : SBI बैंक में 7% की ब्याज दर के साथ 1 लाख रुपए की एफडी 3 साल के लिए करवाने पर 1,23,144 रुपए मिलेंगे। इसके अलावा SBI ने 1 साल की मैच्योरिटी वाले डिपॉजिट पर ब्याज दरें फरवरी साल 2023 में 6.80 फीसदी कर दी थी। इसके अनुसार, अगर आपने 1 लाख रुपये 1 साल के जमा कराए हैं, तो आपको साल में 6,975 रुपये ब्याज मिलेगा और मैच्योरिटी पर आपको कुल 1,06,975 रुपये मिलेंगे।
HDFC बैंक की एफडी में करें निवेश : HDFC बैंक आपको 7% की ब्याज दर के साथ 1 लाख रुपए की एफडी 3 साल के लिए करवाने पर 1,23,144 रुपए देता है। आपको बता दें कि एचडीएफसी बैंक की एफडी (FD Interest Rates) ब्याज दरें आम लोगों के लिए 3 से 7.25% प्रति वर्ष है वहीं, सीनियर सिटीजन के लिए 3.50% -7.75% प्रति वर्ष है। एचडीएफसी बैंक 5 साल की अवधि के लिए टैक्स सेविंग एफडी आम नागरिकों के लिए 7.00% प्रति वर्ष और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.50% प्रति वर्ष से ऑफर करता है।
PNB बैंक की एफडी में करें निवेश : इस बैंक में अगर आप 1 लाख रुपए की एफडी 3 साल के लिए करवाते हैं तो 7% की ब्याज दर के साथ आपको 1,23,144 रुपए मिलेंगे। आपको जानकारी के लिए बता दें कि पंजाब नेशनल बैंक की एफडी ब्याज दरें 3.50-7.25% प्रति वर्ष और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 4.00-7.75% प्रति वर्ष से शुरू होती हैं। ये ब्याज दरें 7 दिन से लेकर 10 साल तक के लिए लागू होती हैं।
RBL बैंक की एफडी में करें निवेश : आपको आरबीएल बैंक में 7.70% की ब्याज दर के साथ 1 लाख रुपए की एफडी 3 साल के लिए करवाने पर 1,25,710 रुपए मिलते हैं।
IDFC बैंक की एफडी में करें निवेश : आपको आईडीएफसी बैंक में 7.25% की ब्याज दर के साथ 1 लाख रुपए की एफडी 3 साल के लिए करवाने पर 1,24,055 रुपए मिलेंगे। इन बैंक्स के अलावा आप एक्सिस बैंक में भी तीन साल की एफडी करवा सकते हैं। इसमें आपको 7.10 प्रतिशत ब्याज दर मिलता है।
इस एफडी (FD Interest Rates) में तीन साल के लिए निवेश किया गया 1 लाख रुपये बढ़कर 1,23,508 लाख रुपये हो जाएगा। वहीं, आईसीआईसीआई बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और एचडीएफसी बैंक तीन साल की एफडी पर 7 प्रतिशत ब्याज दर की पेशकश करते हैं। तीन साल के लिए निवेश किया गया 1 लाख रुपये बढ़कर 1,23,144 लाख रुपये हो जाएगा।