Friday, November 22, 2024

Etawah Lok Sabha : बीजेपी सांसद के खिलाफ पत्नी ने ही ठोकी ताल, इस सीट पर दिलचस्प हुआ मुकाबला

Etawah Lok Sabha Election 2024 : उत्तर प्रदेश की टावा लोकसभा सीट (Etawah Lok Sabha) की गिनती वीआईपी सीटों में होती है. लंबे अर्से तक सपा का गढ़ कही जाने वाली इस सीट पर 2014 की मोदी लहर में बीजेपी ने कब्जा किया था. जो कि अभी तक बरकरार है. इस सीट पर बीजेपी ने वर्तमान सांसद रामशंकर कठेरिया को ही टिकट दिया है.

ads1

मुकाबला पहले ही दिलचस्प था, मगर अब इसमें एक और ट्विस्ट आ गया है. दरअसल, बीजेपी प्रत्याशी रामशंकर कठेरिया की पत्नी मृदुला कठेरिया चुनाव मैदान में आ गई हैं. उन्होंने पति के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान करने के साथ ही नामांकन भी कर दिया है. वो निर्दलीय चुनाव लड़ेंगी.

साल 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने इस सीट पर जीत दर्ज की थी. इससे पहले इस पर सपा का कब्जा था. 2014 के चुनाव में अशोक दोहरे सांसद चुने गए थे. इसके बाद 2019 के चुनाव में बीजेपी ने रामशंकर कठेरिया को टिकट दी और उन्होंने जीत दर्ज की. इस बार भी बीजेपी ने उन पर भरोसा जताया है.

इटावा संसदीय सीट (Etawah Lok Sabha) दलित वोटर्स बाहुल्य क्षेत्र है. जिनकी संख्या साढ़े 4 लाख से ज्यादा है. इसके बाद करीब 3 लाख ब्राह्मण वोटर हैं. सवा लाख के आसपास क्षत्रिय मतदाता हैं. बात करें ओबीसी की तोलोधी वोटर्स की संख्या सबसे ज्यादा है. इसके बाद यादव, शाक्य और पाल वोटर्स का नंबर आता है. वहीं, एक लाख से अधिक मुस्लिम मतदाता हैं.

 

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Most Popular