Wednesday, March 12, 2025
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Elephant : चिंघाढ़ मारते आधी रात पहुंचा गांव, मंदिर तोड़ा, मकान ढहाया, इधर उधर भागने लगे लोग

Raigarh News : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में सोमवार रात एक हाथी ( Elephant) जंगल से निकलकर जुनवानी बस्ती में पहुंच गया। हाथी ने यहां खाने की तलाश में काफी समय तक इधर-उधर घूमते हुए एक चौराहे पर स्थित मंदिर को ढहा दिया और किसानों की फसल को भी नुकसान पहुंचाया।

रायगढ़ वन परिक्षेत्र के जुनवानी के जंगल से निकलकर हाथी ( Elephant) गांव के चौहान मोहल्ला में पहुंचा। रात करीब डेढ़ बजे, जब गांव के सभी लोग अपने-अपने घरों में सो रहे थे, तभी कई कुत्तों के भौंकने की आवाजें सुनाई दीं। यह सुनकर ग्रामीण सतर्क हो गए और समझ गए कि हाथी गांव में घुस आया है।

ग्रामीण अपने घरों से बाहर निकलने लगे और देखा कि चौहान मोहल्ला में एक बड़ा दंतैल घूम रहा है। उसने बुधु धनवार के कच्चे घर की दीवार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया था। इसके बाद ग्रामीण हाथी को भगाने के लिए टॉर्च जलाकर और विभिन्न आवाजें निकालने लगे, लेकिन हाथी गांव में ही डटा रहा।

सब्जी और केले की फसल को हुआ नुकसान ( Elephant)

हाथी ने बस्ती में घुसते ही चौराहे पर सहनी धनवार द्वारा निर्मित मंदिर को अपनी सूंड से तोड़ दिया। ग्रामीण उसे भगाने की कोशिश में जुट गए। देर रात करीब 3 बजे हाथी ने रामप्रसाद डनसेना, उसतराम और अन्य किसानों की केले और सब्जी की फसल को नुकसान पहुंचाया। इसके बाद वह जंगल की ओर लौट गया।

रातभर करना पड़ा जागरण ( Elephant)

जुनवानी गांव के निवासियों ने बताया कि हाथी ( Elephant) काफी बड़ा था और उसे भगाने की कोशिशों के बावजूद वह भाग नहीं रहा था। ग्रामीणों ने काफी शोर मचाया, जिससे उन्हें रातभर जागते रहना पड़ा। हर पल उन्हें डर था कि हाथी कहीं और बड़ा नुकसान न कर दे। ग्रामीणों ने बताया कि इससे पहले भी हाथी गांव में फसलों को काफी नुकसान पहुंचा चुके हैं।

Most Popular