Friday, November 22, 2024

Bijli Cut : बिना सूचना बिजली बंद और बहाली में देरी होने पर अफसरों पर होगा एक्शन

CG Bijli Cut News : राजधानी सहित राज्य के कई इलाकों में बार-बार बिजली गुल (Bijli Cut) हो रही है। कई जगहों पर बिजली विभाग सूचना दिए बिना ही सप्लाई बंद कर रहा है। इससे लोग परेशान हो रहे हैं। मौसम और अन्य कारणों से बिजली गुल होने पर भी देरी से सुधार कार्य किया जा रहा है। इसकी सूचना मिलने से अफसर नाराज हैं।

ads1

बुधवार को छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर कंपनियों के अध्यक्ष और ऊर्जा विभाग के सचिव पी.दयानंद ने अफसरों की बैठक लेकर इस व्यवस्था में तुरंत सुधार करने को कहा। उन्होंने लोगों से भी कहा है कि कहीं भी ​बिजली से संबंधित परेशानी होने पर वे शिकायतें करें।

बिजली विभाग (Bijli Cut) के नियमों के अनुसार कहीं भी मरम्मत कार्य के लिए बिजली सप्लाई बंद करने पर इसकी सूचना संबंधित क्षेत्र के लोगों को एक दिन पहले देना है। इससे लोगों को मालूम रहेगा और वे अपने जरूरी काम पहले ही कर लेंगे। अचानक घंटो बिजली गुल होने पर लोग परेशान होते हैं।

पिछले कुछ दिनों से ऐसी शिकायतें बढ़ी हैं कि बिजली विभाग बिना सूचना कहीं भी घंटों घंटों बिजली की सप्लाई (Bijli Cut) बंद कर रहा है। इसकी जानकारी मिलने के बाद ही बिजली कंपनियों के अध्यक्ष और ऊर्जा सचिव पी. दयानंद ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक ली।

उन्होंने वितरण कंपनी के सभी क्षेत्रीय प्रमुखों को कड़े निर्देश दिये हैं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि किसी भी तरह की लापरवाही के कारण बिजली सप्लाई असामान्य रूप से बाधित नहीं होनी चाहिए। ऐसा होने पर उस क्षेत्र के जिम्मेदार अफसरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

मरम्मत के लिए बिजली आपूर्ति बंद करने की सूचना उपभोक्ताओं को मीडिया के माध्यम से अनिवार्य रूप से दी जाए। इतना ही नहीं प्रदेश के कुछ स्थानों से आए दिन और बार-बार बिजली गुल होने की शिकायतों को भी उन्होंने गंभीरता से लिया। ऊर्जा सचिव ने इसके लिए विद्युत सेवा भवन डंगनिया में एम डी सहित वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक बुलाई थी।

उसी बैठक में क्षेत्रीय ईडी एवं मुख्य अभियंताओं को वीसी के माध्यम से जोड़ा गया। कुछ क्षेत्रों में अधिक शिकायतें पाये जाने पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की ,वहीं जहां न्यूनतम समय में रेस्पांस और सुधार की जानकारी मिली, उसकी उन्होंने तारीफ की। गर्मी में पीक डिमांड को देखते हुए उन्होंने इसके लिए सभी को पूरी तरह सतर्क और सावधान रहने को कहा है। मुख्यालय में एम डी पारेषण एवं वितरण आर.के.शुक्ला, ईडी भीमसिंह, संदीप वर्मा, आर.सी.अग्रवाल एवं सीई आनंद राव आदि उपस्थित थे।

 

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Most Popular