Chhattisgarh News : स्कूल (Education Department Suspension) शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षा संभाग दुर्ग के प्रभारी संयुक्त संचालक हेमन्त उपाध्याय को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। उनके स्थान पर आर.एल. ठाकुर उप संचालक लोक शिक्षण संचालनालय को संभागीय संयुक्त संचालक दुर्ग संभाग का अतिरिक्त प्रभार सौपा गया है। इस संबंध में आज स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय महानदी भवन द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है।
जारी आदेश के अनुसार हेमन्त उपाध्याय द्वारा सरगुजा संभाग में प्रभारी संयुक्त संचालक के पद पर रहते हुए किए गए (Education Department Suspension) अनियमितताओं की पुष्टि हुई है। साथ ही उनके द्वारा अपने पदीय दायित्वों के निर्वहन में स्वेच्छाचारीता एवं अनुशासनहीनता की गई है।
दुर्ग में जारी आदेश के तहत यह भी स्पष्ट किया गया है कि निलंबन अवधि में हेमन्त उपाध्याय का मुख्यालय कार्यालय लोक शिक्षण संचालनालय, रायपुर नियत किया गया है। साथ ही उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा। यह कदम (Education Department Suspension) विभागीय अनुशासन बनाए रखने और जिम्मेदारी तय करने की दिशा में अहम माना जा रहा है।
Education Department Suspension सहायक शिक्षक को अंतिम नोटिस जारी
वहीं दंतेवाड़ा कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार सहायक शिक्षक पवन कुमार 02 दिसंबर 2023 से आज पर्यंत तक निरंतर अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाये गए है। इस संबंध उन्हें पत्र जारी कर 08 सितम्बर 2025 को अपना पक्ष रखते हेतु विभागीय जांच समिति के समक्ष उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया गया था। परन्तु पवन कुमारी निर्धारित तिथि को विभागीय जांच समिति के समक्ष प्रस्तुत नहीं हुए।
इस प्रकार उन्हें पुनः नोटिस जारी कर अंतिम बार 16 सितम्बर 2025 को अपना पक्ष प्रस्तुत करने हेतु विभागीय जांच कमेटी के समक्ष उपस्थित होना सुनिश्चित करने को कहा गया है। इस संबंध में उनकी अनुपस्थिति अथवा विलंब के लिए विभाग द्वारा एकतरफा कार्यवाही की जायेगी। जिसके लिए सहायक शिक्षक पवन कुमार स्वयं जिम्मेदार होंगें।
