Duck Viral Video : बतख के बच्चे को चुरा कर भागने लगी युवती, तभी पक्षी ने किया कुछ ऐसा, देखें वीडियो

Viral Instagram Reels : इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया वीडियो (Duck Viral Video) अब खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर अब तक लाखों व्यूज़ और हजारों कमेंट्स आ चुके हैं। यूजर्स इसे देखकर खूब हंस रहे हैं और साथ ही मां के प्यार की भी सराहना कर रहे हैं।

मां तो मां ही होती है। बच्चों पर कोई खतरा आए तो वो सामने वाले से भिड़ जाती है। इसी बात को चरितार्थ करता एक वीडियो (Duck Viral Video) इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखाया गया है कि एक युवती बतख के बच्चे को उठाने की कोशिश करती है, लेकिन मां बतख उस पर अटैक कर देती है। मां बतख का रिएक्शन देखकर लोग हैरान भी हैं और हंसते-हंसते लोटपोट भी हो रहे हैं।

बतख ने युवती पर कर दिया अटैक

वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर smile_connection_ ने शेयर किया है, उसमें दिखाया गया है कि एक तालाब के किनारे बतख अपने बच्चों के साथ घूम रही है। तभी वो पानी में जाने लगती है। इस बीच एक युवती आती है और मजाक-मजाक में बतख के एक छोटे बच्चे को उठाने लगती है। उसका इरादा जो भी रहा हो, लेकिन मां बतख को यह बात बिल्कुल पसंद नहीं आई।

ये भी पढ़े : Malaika Arora Red Gown Look : 51 की उम्र में मलाइका अरोड़ा ने बिखेरा हुस्न का जलवा, फैंस बोले- Ufff…

जैसे ही युवती बच्चे को हाथ में उठाती है, वैसे ही मां बतख (Duck Viral Video) तेजी से उसकी ओर दौड़ती है और उस पर जोरदार अटैक कर देती है। युवती घबराकर बच्चे को छोड़ देती है और वहां से भाग खड़ी होती है। वीडियो में मां बतख का गुस्सा और अपने बच्चों के लिए उसका प्यार साफ झलकता है। सोशल मीडिया (Social Media Viral Video) पर लोग इस वीडियो को खूब शेयर कर रहे हैं।

Duck Viral Video लाखों व्यूज़ और हजारों कमेंट्स आ चुके

इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर अब तक लाखों व्यूज़ और हजारों कमेंट्स आ चुके हैं। यूजर्स इसे देखकर हंस रहे हैं और साथ ही मां की ताकत की भी तारीफ कर रहे हैं। वाकई, यह वीडियो हंसी और इमोशन का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है।

ये भी पढ़े :  Mahindra GST Price Cut : 8.79 लाख में Bolero, 10.32 लाख में Thar! महिंद्रा ने गाड़ियों की कीमतों में की भारी कटौती

वीडियो (Duck Viral Video) पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने कहा, “भूल गई थी क्या???? साथ में मां है।” दूसरे यूजर ने लिखा, “मां तो मां ही होती है। अपने बच्चों के लिए हमेशा निडर और लड़ने को तैयार।” तीसरे यूजर ने कहा, “इस दुनिया में सबसे बड़ी योद्धा मां होती है।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “मां ने बच्चा चोर को बिल्कुल सही सबक सिखाया।”

 

ये भी पढ़े : DA Hike : दिवाली पर सरकारी कर्मचारियों की बल्‍ले-बल्‍ले, इतना बढ़ सकता है महंगाई भत्ता!