Balrampur News : कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर केस के विरोध में डॉक्टरों की 24 घंटे की राष्ट्रव्यापी हड़ताल (Doctor Strike) स्थानीय स्तर पर भी किया गया। भारतीय चिकित्सा संघ (IMA) की ओर से इसका अह्वान किया गया था।
इसके समर्थन मूल्य में बलरामपुर-रामानुजगंज जिले 100 बिस्तर अस्पताल के सभी कर्मचारियो एवं अधिकारियो द्वारा एक दिवस का आंदोलन (Doctor Strike) ओपीडी बंद कर केवल ईमरजेंसी सेवा प्रदान कर की गई।
इसमें सभी डॉक्टर, स्टाफ़ नर्स,सीएचओ, आरएचओ एवं अन्य सभी वर्ग के कर्मचारी तथा अधिकारी शामिल हुए। सभी ने एक स्वर में घटना में शामिल है उन्हें जल्द से जल्द सजा दी जाए एवं मेडिकल एक्ट के तहत क़ानून बनाये जाए जिसमें अगर ऐसी घटना होती है तो तुरंत उस पर कार्यवाही हो, जिससे बिना डर के हम सभी स्टाफ ड्यूटी निर्भय हो कर लोगों की सेवा कर सकें।
आंदोलन में डॉ. हेमंत दीक्षित, डॉ. सरद चंद गुप्ता, डॉ. अनामिका गुप्ता, डॉ सकिन्दर गुप्ता, डॉ.दिनेश, डॉ.उपेंद्र सोनी, डॉ.साक्षी नाग, डॉ. अमिता खलखो, डॉ.सृष्टि कछप, रंजन गुप्ता, विकास गुप्ता, उपेंद्र रजक, विवेकानंद गुप्ता, सिल्की कटियार, कृष्णा पैकरा, सेवा लकड़ा, दुर्गेश्वरी तिवारी, दीपा पाण्डे सहित अन्य कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहे।
बता दें कि कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में 9 अगस्त को ट्रेनी डॉक्टर से रेप और हत्या के मामले में चौंकाने वाली जानकारी सामने आ रही है। CBI को अब तक की जांच और डॉक्टर के बैचमेट्स के बयानों से पता चला है कि मानव अंगों के अवैध कारोबार से पर्दा उठाने की कोशिशें रोकने के लिए ट्रेनी डॉक्टर को रास्ते से हटाया गया।
एजेंसी ने शनिवार को 13 लोगों से पूछताछ की। दो दिन में वह 19 लोगों से पूछताछ कर चुकी है। इसमें आधे से अधिक लोगों ने अस्पताल से मानव अंगों की तस्करी के रैकेट को लेकर जानकारी दी है। टीम का दावा है कि जल्द ही कई सफेदपोश चेहरे सामने आएंगे।