Sunday, February 23, 2025
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Doctor Arrested : जब इलाज के बजाय चोरी बना धंधा! डॉक्टर और उसकी गैंग की खौफनाक कहानी

Vadodara News : गुजरात के वडोदरा में क्राइम ब्रांच (Doctor Arrested) ने एक बड़े कार चोरी गैंग का पर्दाफाश किया है। इस गैंग के तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें चौंकाने वाली बात यह है कि एक डॉक्टर भी शामिल है! पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ 140 से अधिक कार चोरी की शिकायतें दर्ज हैं।

वडोदरा क्राइम ब्रांच को खबर मिली थी कि एक व्यक्ति चोरी की इको कार लेकर शहर में घूम रहा है। पुलिस ने जाल बिछाकर इस व्यक्ति को धर दबोचा, जिसने अपना नाम हरेश मानिया बताया। पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि हरेश के दो और साथी अरविंद मानिया और ताहेर अनवर हुसैन भी शहर में मौजूद थे।

डॉक्टर से अपराधी बनने की कहानी (Doctor Arrested)

सबसे हैरान करने वाली बात यह थी कि हरेश मानिया एक डॉक्टर था। उसके पास Bachelor of Eastern Medicine and Surgery (BEMS) की डिग्री थी और वह पहले अपनी मेडिकल प्रैक्टिस करता था। लेकिन उसे कार चोरी की ऐसी लत लग गई कि उसने अपना क्लीनिक बंद कर दिया और इस अपराध की दुनिया में उतर गया।

कैसे करते थे गाड़ियों की चोरी (Doctor Arrested)

हरेश और उसका भाई अरविंद मिलकर कारें चुराते और उन्हें राजकोट भेज देते थे।
वहां गाड़ियों के स्पेयर पार्ट्स अलग कर बेचे जाते थे।
चोरी की शिकायतें सबसे पहले कारेली बाग और रावपुरा पुलिस स्टेशन में दर्ज हुई थीं।

पुलिस की कार्रवाई (Doctor Arrested)

वडोदरा क्राइम ब्रांच ने आरोपियों के पास से एक इको और एक ब्रेज़ा कार बरामद की है। फिलहाल, पुलिस ने तीनों को रिमांड पर लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है।

एक डॉक्टर का इस तरह अपराध की दुनिया में कदम रखना बेहद चौंकाने वाला मामला है। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि इस गैंग के तार कहीं और तो नहीं जुड़े हैं!

 

 

 

Most Popular