Divya Khosla Hot Pics : बॉलीवुड अभिनेत्री और निर्देशक दिव्या खोसला कुमार (Divya Khosla) ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर कुछ बेहद खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में वह ब्लैक डीप नेक ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही हैं.उन्होंने इस लुक को मोतियों के नेकलेस और ईयररिंग्स से कंप्लीट किया है. लाइट मेकअप और बंधे हुए बालों के साथ वह कैमरे के सामने बेहद आकर्षक लग रही हैं.
दिव्या खोसला (Divya Khosla) की फिल्म ‘सावी’ नेटफ्लिक्स पर दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. फिल्म में दिव्या ने एक सिंगल मदर का किरदार निभाया है.
फिल्म की कहानी और दिव्या के अभिनय को दर्शकों ने खूब सराहा है. दिव्या खोसला कुमार एक भारतीय फिल्म अभिनेत्री, निर्देशक और मॉडल हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत म्यूजिक वीडियो से की थी.दिव्या खोसला कुमार टी-सीरीज़ कंपनी का मालकिन और मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं. दिव्या खोसला कुमार (Divya Khosla Kumar) की खूबसूरती, स्टाइल और उनकी क्यूटनेस के लाखों कायल हैं.
दिव्या खोसला कुमार ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें उनका बेहद खूबसूरत अंदाज़ देखने को मिल रहा है.
इन फोटोज में दिव्या खोसला डीपनेक चमचमाता व्हाइट कलर का लहंगा पहने किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं.
https://www.instagram.com/p/C9__1MXSkLR/
https://www.instagram.com/reel/C-IOEFCylr2/
https://www.instagram.com/p/C9ZU0iXK-xN/
https://www.instagram.com/p/C9SAHM4SjTX/
https://www.instagram.com/p/C9e3YMFybqq/