Disha Patani : दिशा पाटनी ने पिंक आउटफिट में अपनी दिलकश अदाओं से फैंस का धड़काया दिल

Disha Patani Hot Pics : बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस दिशा पाटनी (Disha Patani) अपने बोल्ड लुक और स्टाइलिश अंदाज के लिए हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. हाल ही में, उन्होंने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वह गुलाबी रंग के ऑफ-शोल्डर बॉडीकॉन ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही हैं.Previewइन तस्वीरों में दिशा का लुक इतना दिलकश है कि उनके फैंस उनके दीवाने हो गए हैं. तस्वीरों में दिशा खुले बालों के साथ पोज़ दे रही हैं.Previewइस लुक को न्यूड मेकअप और स्टेटमेंट इयररिंग्स से पूरा किया है. दिशा का यह गुलाबी अंदाज उनके फैंस को खूब पसंद आ रहा है.Previewदिशा पाटनी की इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा रहा है. फैंस उनकी तस्वीरों पर दिल और आग वाले इमोजी शेयर कर उनकी तारीफ कर रहे हैं. Preview

कुछ यूजर्स ने लिखा है कि दिशा इस लुक में “स्टनिंग” और “गॉर्जियस” लग रही हैं.PreviewPreviewPreviewबॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस दिशा पाटनी हमेशा ही अपने बोल्ड लुक और स्टाइलिश अंदाज के लिए जानी जाती हैं. सोशल मीडिया पर भी दिशा काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर कर फैंस को दीवाना बना देती हैं.

https://www.instagram.com/p/C8GwTRsK0o0/

https://www.instagram.com/p/C7tMFzaq4hk/

 

https://www.instagram.com/reel/C68_roQKLGP/

https://www.instagram.com/reel/C554rahqOtJ/

https://www.instagram.com/p/C4aJXWlBLs0/

https://www.instagram.com/p/C1Ga7EGK0M8/

एक्ट्रेस दिशा पटानी (Disha Patani) इन दिनों अपनी मच अवेटेड अपकमिंग फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. हाल ही में फिल्म मेकर्स ने एक्ट्रेस के जन्मदिन पर फिल्म से उनका फर्स्ट लुक जारी किया था, जिसको काफी पसंद किया गया था. इसके अलावा दिशा खुद भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.

https://www.instagram.com/p/C8JI1cXy03z/