Disha Patani : दिशा पाटनी ने ट्रेडिशनल लुक में गिराई हुस्न की बिजलियां

Disha Patani Hot Pics : बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री दिशा पाटनी (Disha Patani) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. अपनी बोल्ड और ग्लैमरस तस्वीरों के लिए जानी जाने वाली दिशा ने इस बार अपने फैंस को एक नए अंदाज में चौकाया है. दिशा (Disha Patani) ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वह ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रही हैं.

https://www.instagram.com/p/C9kB9YkBCWa/?utm_source=ig_embed&ig_rid=6f100f11-989c-4990-bd3b-36cd607ba64a

इन तस्वीरों में दिशा ने एक ग्रे कलर का लहंगा पहना है, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए ग्लोइंग मेकअप, खुले बाल और एक नेकलेस कैरी किया हुआ है.

https://www.instagram.com/p/C9aBo4AqEES/

दिशा ने इन तस्वीरों में कई तरह के पोज दिए हैं, जिनमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं. दिशा की इन तस्वीरों को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और जमकर लाइक्स और कमेंट्स कर रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/C9cg35qKeKV/

फैंस दिशा की खूबसूरती की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. कुछ फैंस ने तो उन्हें ‘देसी गर्ल’ तक कह दिया है.

pata1 1721357939985

हॉट एंड ब्यूटीफुल दिशा पाटनी (Disha Patani) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और वो जो कुछ भी शेयर करती हैं वो आते ही इंटरनेट पर वायरल हो जाता है। इन लेटेस्ट फोटोज में दिशा पाटनी बेहद गॉर्जियस लग रहीं हैं, तो आइए आपको दिखाते हैं ये पिक्स

pata2 1721357992295

इन तस्वीरों में दिशा पाटनी ट्रेडिशनल लुक में हुस्न की बिजलियां गिराती हुई नजर आ रही हैं, जिन पर फैंस दिल हार बैठे हैं

pata3 1721358052385

फोटोज में दिशा पाटनी बेहद खूबसूरत लहंगा-ब्लाउज सेट में फैंस की धड़कनों को बढ़ाती हुई दिखाई दे रहीं हैं

pata4 1721358101156दिशा पाटनी ने अपने इस एलिगेंट लुक को नेक पीस, इयररिंग्स, रिंग्स और ब्रेसलेट के साथ एक्सेसराइज किया।

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए दिशा पाटनी ने इन्हें कैप्शन दिया – कौन है मेरा स्टनर

pata6 1721358288717दिशा पाटनी की इन तस्वीरों पर उनके लाखों फैंस दिल खोलकर लाइक और कमेंट्स करते दिखाई दे रहे हैं।
pata7 1721358335644दिशा पाटनी का ये एलिगेंट लुक किसी भी इवेंट, पार्टी और वेडिंग फंक्शन के लिए एकदम परफेक्ट है।