Disha Patani Black Dress Look : न्यूयॉर्क फैशन वीक में दिशा पाटनी का ग्लैमरस अंदाज, ब्लैक स्लिप ड्रेस में बिखेरा जलवा

Disha Patani Latest Look : न्यूयॉर्क फैशन वीक में स्टार्स अपनी मौजूदगी के साथ हमेशा ही ग्लैमर का रंग भरते हैं. हमेशा की तरह इस बार भी कुछ ऐसा ही नजारा था, लेकिन सारी स्पॉटलाइट सिर्फ दिशा पाटनी (Disha Patani Black Dress Look) पर टिक गई. स्ट्रैपी ब्लैक ड्रेस में जैसे ही दिशा ने रेड कार्पेट पर एंट्री की वैसे ही हर किसी की नजरें उनकी ओर खिंच गईं. कैल्विन क्लेन के स्प्रिंग 2026 शो में कई नामचीन सितारे शामिल थे इसके बावजूद, दिशा का सटल और एलीगेंट लुक सभी का ध्यान अपनी ओर खींच ले गया. उनका लुक बोल्डनेस और चार्म का परफेक्ट कॉम्बिनेशन कहा जा सकता है. चलिए विस्तार से जानते हैं दिशा का पूरा लुक कैसा था.

स्टाइलिश ड्रेस में दिलकश लगीं Disha Patani Black Dress Look

इस खास अवसर के लिए दिशा ने क्लासिक ब्लैक स्लिप ड्रेस चुनी. प्रायः स्पोर्टी या कैज़ुअल आउटफिट्स में नजर आने वाली दिशा ने इस साटन फैब्रिक जैसी शाइनी ड्रेस पहनकर अपने अंदाज को नया ट्विस्ट दिया. ड्रेस में पतली-पतली स्पेगेटी स्ट्रैप्स थीं, जो उनके लुक को और ज्यादा खास बना रही थीं. ड्रेस की डीप नेकलाइन और लो बैक पर बना क्रॉस डिटेल उनके लुक को एलीगेंस और ग्लैमर का परफेक्ट ब्लेंड बना रहा था. फ्रंट से ड्रेस सिंपल लेकिन आकर्षक लग रही थी, वहीं बैक ने इसे फैशनेबल टच दे दिया.

मिनिमल एक्सेसरीज के साथ क्लासिक लुक

दिशा (Disha Patani Latest Look) ने अपने लुक को सिंपल और ग्रेसफुल रखा, जिससे सभी की नजरें उनकी ड्रेस पर टिक गईं. उन्होंने अपनी ड्रेस को ब्लैक स्ट्रैपी हील्स के साथ टीमअप किया. जूलरी की बात करें तो उन्होंने सिर्फ छोटे स्टड इयररिंग्स पहनने का विकल्प चुना. अपने लुक को और परफेक्ट बनाने के लिए उन्होंने बालों को स्ट्रेट और स्मूद स्टाइल में रखा. मेकअप में सॉफ्ट ब्रॉन्ज टोन, स्मोकी आईज और ग्लॉसी न्यूड लिप्स का कॉम्बिनेशन था, जिसने उनके लुक को पार्टी और फैशन शो के लिए परफेक्ट बना दिया. उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.