T20 World Cup 2024 : दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने आरसीबी की हार के साथ ही आईपीएल से संन्यास ले लिया। उन्होंने चयनकर्ताओं ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं किया था। लेकिन अब कार्तिक को इस आईसीसी टूर्नामेंट में एंट्री मिल गई है। वह भी वेस्टइंडीज और अमेरिका में नजर आएंगे।
दिनेश कार्तिक के आईपीएल करियर का अंत हो गया है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल 2024 के एलिमिनेटर मुकाबले में हार मिली थी। इस हार के साथ ही कार्तिक का लीग में करियर खत्म हो गया।
विकेटकीपर बल्लेबाज ने 2008 में आईपीएल डेब्यू किया था। उन्होंने अभी तक हर सीजन में हिस्सा लिया है। आईपीएल के इस सीजन में कमाल का प्रदर्शन करने के बाद भी दिनेश कार्तिक को चयनकर्ताओं ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 की टीम में शामिल नहीं किया।
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है. आगामी वर्ल्ड कप 1 जून से लेकर लेकर 29 जून तक यूएसए और वेस्टइंडीज में खेला जाना है. टी20 वर्ल्ड कप के लिए ICC (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) भी पूरी तैयारियों में जुटी है. अब आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए कमेंट्री पैनल की घोषणा कर दी है.
40 सदस्यीय कमेंट्री पैनल में स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को भी जगह मिली है. कार्तिक के अलावा कमेंट्री पैनल में भारत के हर्ष भोगले, रवि शास्त्री और सुनील गावस्कर को भी जगह मिली है. पाकिस्तानी दिग्गज वसीम अकरम, वकार यूनुस और रमीज राजा भी वर्ल्ड कप में कमेंट्री पैनल का हिस्सा होंगे. पैनल में अमेरिकी कमेंटेटर जेम्स ओ’ब्रायन को भी शामिल किया गया है.
टी20 वर्ल्ड कप 2024 का ग्रुप
ग्रुप ए – भारत, पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा, यूएसए
ग्रुप बी – इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया, स्कॉटलैंड, ओमान
ग्रुप सी– न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, युगांडा, पापुआ न्यू गिनी
ग्रुप डी– साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड्स, नेपाल