Sunday, November 24, 2024

Dinesh Karthik : संन्यास लेते ही इस खिलाड़ी को ये आईपीएल टीम ने बनाया अपना कोच व मेंटर

RCB Batting Coach Mentor : आईपीएल 2025 के लिए अभी बहुत समय है, लेकिन बीते सीजन में जिन टीमों का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। उन्होंने अपनी टीमों में बदलाव शुरू कर दिया है ताकि अगले सीजन में टीम ट्राफी अपने नाम कर सकें। इसी कड़ी में आरसीबी ने पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को अपना बैटिंग कोच और मेंटर नियुक्त किया है। सोशल मीड‍िया पोस्ट में RCB की ओर से जानकारी दी गई।

ads1

बता दें कि डीके ने क्रिकेट के हर फॉर्मेट के साथ इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (IPL) से संन्यास लेने का आध‍िकारिक ऐलान इसी साल 1 जून को किया था। RCB ने अपने पोस्ट में ल‍िखा, हमारे कीपर का हर मायने में स्वागत है, दिनेश कार्तिक, एक नए अवतार में RCB में वापस। DK RCB मेंस टीम के बैट‍िंग कोच और मेंटर होंगे। आप क्रिकेट से इस शख्स निकाल सकते हैं, लेकिन शख्स से क्रिकेट को नहीं। उन्हें ढेर सारा प्यार दें, 12वें मैन आर्मी।

दिनेश कार्तिक भारत के साथ 2 ICC ट्रॉफी जीत चुके है। इसमें 2007 टी-20 वर्ल्ड कप और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी शामिल है। कार्तिक ने भारत के लिए 26 टेस्ट, 94 वनडे और 60 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। कार्तिक ने ICC ट्रॉफी के साथ ही साल 2010 और 2018 में भारत के साथ एशिया कप भी जीता है। कार्तिक ने साल 2022 में भारत के लिए बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप में अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला खेला था।

कार्तिक अब तक सभी IPL सीजन खेलने वाले कुछ खिलाड़ियों में शामिल हैं। उन्होंने इस लीग में 257 मैच खेले और 26.32 की औसत से 4,842 रन बनाए। कार्तिक ने RCB के अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स, मुंबई इंडियंस, दिल्ली डेयरडेविल्स, गुजरात लायंस और किंग्स इलेवन पंजाब के लिए भी खेला।​​​ उन्होंने इकलौती IPL ट्रॉफी साल 2013 में मुंबई इंडियंस में रहते जीती थी।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Most Popular