Wednesday, April 30, 2025
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Dhoni : धोनी की पारी के दौरान बड़ा बवाल, पूर्व क्रिकेटर ने उठाए सवाल

IPL 2024 : 9 गेंद. 28 रन. 300 से ज्यादा का स्ट्राइक रेट. 42 साल के धोनी (Dhoni) जब ऐसे खेलेंगे तो फैंस के लिए इससे बड़ा एंटरटेनमेंट और क्या हो सकता है? लेकिन, लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मार-धाड़ से भरपूर और दर्शकों को झूमा देने वाली धोनी की इस पारी के दौरान कुछ ऐसा भी देखने को मिला, जिसे भले ही लोगों ने स्वीकार कर लिया. लेकिन पहली नजर में उसने हैरान जरूर किया. ये घटना धोनी की इनिंग की दूसरी गेंद से जुड़ी है. उस गेंद पर जो कुछ भी हुआ उसने पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ को सवाल उठाने पर मजबूर किया.

इसमें दो राय नहीं कि IPL 2024 में धोनी (Dhoni) का अलग वर्जन देखने मिल रहा है. वो मार रहे हैं, दहाड़ रहे हैं, गेंदबाजों का धागा खोल रहे हैं. अंत के ओवरों में आकर अपनी टीम के लिए वो काम करते दिख रहे हैं, जो एक फीनिशर को करना चाहिए. लेकिन, इन सबसे लखनऊ के खिलाफ मैच में जो दिखा, उसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता.

बात कर रहे हैं LSG के खिलाफ धोनी की इनिंग की दूसरी गेंद की. धोनी की इनिंग की दूसरी गेंद मतलब 19वें ओवर की पहली गेंद. ये ओवर लखनऊ की ओर से मोहसिन खान डाल रहे थे. मोहसिन ने पहली गेंद धोनी को वाइड फेंकी. जब उसी गेंद को फिर से फेंका तो इस बार जो हुआ, सवाल वहीं से उठ खड़ा हुआ. मोहसिन की इस गेंद पर धोनी बीट हुए. बीट होने के बाद धोनी ने वाइड की तलाश में अंपायर की ओर देखा. फील्ड अंपायर ने गेंद को वाइड मानने से इनकार कर दिया.

धोनी ने फील्ड अंपायर के फैसले को रिव्यू किया और थर्ड अंपायर ने फील्ड अंपायर का फैसला पलट दिया. ये पूरा नजारा हैरान करने वाला रहा क्योंकि फुटेज देखकर लग रहा था कि गेंद वाइड नहीं है. वो वाइड लाइन के अंदर ही है. अब फील्ड अंपायर को तो ये दिखा लेकिन थर्ड अंपायर को बार-बार देखने पर भी नजर नहीं आया, जो कि हैरान करने वाला रहा.

मोहम्मद कैफ ने मैच की कमेंट्री के दौरान थर्ड अंपायर के इस फैसले पर चुटकी ली. वो ये कहते सुनाई दिए कि गेंद वाइड थी नहीं, देनी पड़ी. मतलब एक तरह से कैफ ने अंपायर के फैसले पर सवाल खड़े कर दिए.

थर्ड अंपायर के पलटे फैसले के बाद मैदान पर जो हुआ वो धोनी के मचाए तूफान के तौर पर दिखा. धोनी ने उस वाइड के बाद धोनी की अगली दो गेंदों पर 10 रन बटोरे. उन्होंने पहली लीगल गेंद पर चौका फिर दूसरी पर छक्का मारा. मोहसिन ने अपने इस ओवर में 3 वाइड फेंके और कुल 14 रन दिए.

 

Most Popular