Thursday, November 21, 2024

Dharmendra Patel : वित्त विभाग में ओएसडी धर्मेन्द्र पटेल बने आईएफएस, रायगढ़ के तमनार में की थी पढ़ाई

Raigarh News : बीई की पढ़ाई के बाद जिंदल स्टील के अंगुल प्लांट में काम करते हुए रायगढ़ जिले के तमनार मीलूपारा के रहने वाले धर्मेन्द्र पटेल (Dharmendra Patel) साल 2017 में छग पीएससी परीक्षा पास करके एकाउंट अफसर बने थे।

ads1

राजधानी रायपुर में वित्त विभाग में बतौर ओएसडी काम करते हुए धर्मेन्द्र (Dharmendra Patel) ने इसके बाद भी समय निकालकर अपनी पढ़ाई जारी रखी और अब आईएफएस बनने का अपना सपना पूरा कर लिया।

उनके पिता बुन्दराम पटेल खम्हरिया में शिक्षक पंचायत और मां लालकुंवर पटेल गृहिणी हैं। बड़ी बहन भी सरईटोला में शिक्षक पंचायत है। धर्मेन्द्र पटेल ने बातचीत में बताया कि सीजी पीएससी पास करने के बाद वित्त विभाग में काम करने का अवसर मिला।

आमतौर पर इस वित्त विभाग में सलाहकार की तरह ही काम करना होता है लेकिन मेरा सपना भारत सरकार की सेवा में जाकर काम करने और अपने परिवार व समाज के लिए कुछ बड़ा करने की थी।

यही सोचकर आईएफएस चुना और मेहनत के साथ पढ़ाई शुरू कर दी। बिना किसी कोचिंग की सहायता लिए धर्मेन्द्र पटेल अपने तीसरे प्रयास में आईएफएस में चयनित हुए हैं।

 

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Most Popular