Devi Ahilya University Indore : विश्वविद्यालय का बड़ा फैसला, डिग्री और डॉक्यूमेंट्स में ‘इंडिया’ की जगह होगा ‘भारत’ शब्द का इस्तेमाल

Indore : इंदौर के इस कॉलेज में एक प्रस्ताव पारित किया गया, जिसमें यह निर्णय लिया गया कि वह अपने सभी आधिकारिक दस्तावेजों, डिग्री और मार्कशीट में "इंडिया" के स्थान पर "भारत" शब्द का उपयोग करेगा।

0
52
Devi Ahilya University Indore: Big decision of the university, the word 'Bharat' will be used in place of 'India' in degree and documents.
Devi Ahilya University Indore

Indore News : इंदौर स्थित देवी अहिल्या विश्वविद्यालय(Devi Ahilya University Indore) ने शुक्रवार को एक बड़ा फैसला लिया है. इंदौर के इस कॉलेज में एक प्रस्ताव पारित किया गया। इसके मुताबिक कहा गया कि वह अपने सभी आधिकारिक दस्तावेजों, डिग्री और मार्कशीट में इंडिया शब्द की जगह पर “भारत” शब्द का उपयोग करेगा.

डीएवीवी के कुलपति डॉ. राकेश सिंघई ने कहा कि यह प्रस्ताव कार्यकारी परिषद के एक सदस्य द्वारा “एक राष्ट्र, एक नाम-भारत” की अवधारणा के तहत पेश किया गया था.

सभी जगह लिखा जाएगा ‘भारत’ (Devi Ahilya University Indore)
डीएवीवी के कुलपति सिंघई ने बताया, “कार्यकारी परिषद की बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया कि विश्वविद्यालय अपने सभी दस्तावेजों, डिग्रियों, मार्कशीट, देश और विदेश में पत्राचार और रोजमर्रा के कामकाज में केवल “भारत” का उपयोग करेगा.”उन्होंने कहा कि उनका विश्वविद्यालय इस तरह का प्रस्ताव पारित करने वाला संभवत: देश का पहला विश्वविद्यालय है.

 

विजिटिंग कार्ड पर ‘भारत’ शब्द का उपयोग (Devi Ahilya University Indore)

1964 में स्थापित विश्वविद्यालय के उपकुलपति ने कहा, “हमारे देश का प्राचीन नाम भारत है।” सिंघई ने बताया, “इंडिया नाम अंग्रेजों ने अपनी सुविधा के लिए रखा था। हमें अपने देश का असली नाम ‘भारत’ हर जगह अपनाना चाहिए।” उन्होंने यह भी कहा कि वह लंबे समय से अपने विजिटिंग कार्ड पर हिंदी और अंग्रेजी दोनों में ‘भारत’ का नाम लिखते आ रहे हैं।