Friday, November 22, 2024

DC vs LSG : पोरेल -स्टब्स की विस्फोटक बल्लेबाजी, ईशांत की धारदार गेंदबाजी से दिल्ली का विजयी सफर खत्म

IPL 2024 DC vs LSG : इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का धमाकेदार आगाज हो गया है। पिछले डेढ़ महीने में फैंस को हर एक दिन एक से बढ़कर एक रोमांचक और हाई-स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिले हैं। इसी कड़ी में आज सीजन के 64वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स (DC vs LSG) की टीमें आमने-सामने थीं।

ads1

नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 19 रनों से मात दी। दिल्ली कैपिटल्स की इस जीत में अभिषेक पोरेल (58 रन) और ट्रिस्टन स्टब्स (नाबाद 57 रन) के बाद इशांत शर्मा (3 विकेट) ने अहम भूमिका निभाई।

जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए निकोलस पूरन (61 रन) और अरशद खान (नाबाद 58 रन) की अर्धशतकीय पारी बेकार गई। इस जीत के साथ दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदें बरकरार रखीं।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत बेहद खराब रही। इनफॉर्म बल्लेबाज जैक फ्रेजर-मैकगर्क पारी के पहले ही ओवर में बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इस बड़े झटके के बाद अभिषेक पोरेल (58 रन) और शाई होप (38 रन) की जोड़ी ने आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए टीम के स्कोर को सौ रनों के करीब पहुंचाया।

इस दौरान अभिषेक पोरेल ने तूफानी अर्धशतक लगाया। लेकिन सेट होने के बाद दोनों बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। जबकि एक अच्छी पारी के बाद कप्तान ऋषभ पंत (33 रन) भी आउट हो गए। इसके बाद इनफॉर्म बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स (नाबाद 57 रन) ने अंतिम ओवरों में आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए तूफानी अर्धशतक ठोक दिया।

सभी बल्लेबाजों की शानदार पारियों की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 208 रनों का विशालकाय टोटल हासिल किया। लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से नवीन उल हक ने सर्वाधिक दो विकेट चटकाए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की शुरुआत बेहद ही निराशाजनक रही। अनुभवी गेंदबाज इशांत शर्मा ने एक के बाद एक कप्तान केएल राहुल (5 रन) और क्विंटन डी कॉक (12 रन) को पवेलियन का रास्ता दिखाया। जबकि मार्कस स्टोइनिस (5 रन) और दीपक हुड्डा (0 रन) भी सस्ते में पवेलियन लौट गए।

वहीं आयुष बडोनी (6 रन) भी कुछ खास नहीं कर सके। हालांकि, आधी टीम के पवेलियन लौटने के बाद निकोलस पूरन (61 रन) ने आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए तूफानी अर्धशतक लगाया। लेकिन अर्धशतकीय पारी के बाद पूरन भी पवेलियन लौट गए। जबकि क्रुणाल पांड्या (18 रन) सस्ते में आउट हो गए।

सभी बल्लेबाजों के पवेलियन लौटने के बाद युवा खिलाड़ी अरशद खान (नाबाद 58 रन) ने तूफानी अर्धशतक लगाते हुए लखनऊ की मुकाबले में वापसी कराई। लेकिन अंत में उनकी पारी बेकार गई और लखनऊ की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 189 रन ही बना सकी। दिल्ली की ओर से इशांत शर्मा ने सर्वाधिक तीन विकेट हासिल किए।

 

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Most Popular