Wednesday, October 16, 2024

Damini Meghdoot : आकाशीय बिजली और मौसम की सटीक जानकारी देता है ये एप, मोबाइल में कर लें इंस्टाल

Meghdoot App : अब किसानों को आकाशीय बिजली और मौसम के जोखिम से डरने की जरूरत नहीं है। बस उन्हें दामिनी और मेघदूत (Damini Meghdoot) का सहारा लेना होगा। यह कोई औषधि नहीं बल्कि मोबाइल ऐप है जिन्हें किसान गूगल प्ले स्टोर पर नि:शुल्क उपयोग कर सकते हैं।

ads1

मौसम विभाग ने मेघदूत नाम का एक ऐप विकसित किया है जो किसान की फसलों का सुरक्षा कवच साबित हो रहा है। मेघदूत ऐप डिजिटल इंडिया के तहत किसानों को तकनीक से जोडऩे के लिए भारत सरकार द्वारा लांच किया गया है। इसका उपयोग बेहद सरल है।

इसके माध्यम से मौसम की जानकारी के आधार पर किसानों को फसल जोखिम प्रबंधन से संबंधित सलाह मिलती है। इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से किसानों को डाउनलोड करना होगा और फिर अपने मोबाइल नंबर से पंजीकरण करके मौसम की जानकारी का अलर्ट पा सकते हैं।

दामिनी एप (Damini Meghdoot) के माध्यम से आकाशीय बिजली का पूर्वानुमान (20-31 किलोमीटर का दायरा) आवश्यक तैयारी, उपाय आदि की जानकारी प्राप्त की जा सकती है। इसी तरह मेघदूत एप मुख्य रूप से मौसम पूर्वानुमान (तापमान, वर्षा की स्थिति, हवा की गति एवं दिशा इत्यादि)से संबंधित है। जिससे किसान अपने क्षेत्र की मौसम से संंबंधित पूर्वानुमान की जानकारी प्राप्त कर सकते है।

उक्त दोनों एप के उपयोग के संबंध में राज्य सरकार द्वारा जिला तहसील तथा ग्रामों में निवासरत पटवारी, शासकीय शिक्षक, पंचायत सचिव के माध्यम से वृहद स्तर पर प्रचार-प्रसार तथा कोटवार के द्वारा मुनादी करवाकर मोबाइल फोन पर डाउनलोड करवाने एवं उपयोगिता की मुनादी करवाकर जनसामान्य को जागरूक करने के लिए निर्देशित किया है।

दामिनी एप को इंडियन इंस्टीट्यूट आफ ट्रॉपिकल मेट्रोलॉजी पुणे के द्वारा विकसित किया गया है, इस ऐप के माध्यम से किसान को आकाशीय बिजली से बचाव के तरीकों के संबंध में आधे घंटे पहले ही सूचना उपलब्ध हो जाएगी। इस ऐप पर रजिस्ट्रेशन करने के उपरांत किसान की लोकेशन के अनुसार उस स्थान से 10 किलोमीटर के दायरे में आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी के बारे में ऑडियो संदेश एवं एसएमएस के माध्यम से अलर्ट मिलेगा।

Most Popular