CSK Vs LSG : आज लखनऊ से बदला लेने उतरेगी CSK

CSK Vs LSG IPL 2024 : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का 39वां मुकाबला आज (23 अप्रैल) चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम (CSK Vs LSG) में खेला जाएगा. इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) टीम आमने-सामने होंगी. यह मुकाबला शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा.

इस सीजन में चेन्नई और लखनऊ के बीच यह दूसरा मुकाबला है. साथ ही दोनों टीमों ने अपना पिछला मुकाबला भी एक दूसरे के खिलाफ शुक्रवार (19 अप्रैल) को ही खेला था. लखनऊ में खेले गए इस मुकाबले में केएल राहुल की कप्तानी वाली LSG टीम ने 8 विकेट से जीत दर्ज की थी.

अब यह मुकाबला चेन्नई (CSK Vs LSG)अपने घर में खेल रही है. ऐसे में ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली चेन्नई टीम इस मैच को जीतकर लखनऊ से बदला पूरा करना चाहेगी. लखनऊ टीम अपने मैच विनिंग कॉम्बिनेशन में छेड़छाड़ नहीं करना चाहगी.

दूसरी ओर चेन्नई टीम भले ही पिछला मैच लखनऊ से हारी हो, लेकिन इस मुकाबले में गायकवाड़ भी अपनी प्लेइंग-11 से छेड़छाड़ नहीं करना चाहेंगे. बता दें कि चेन्नई और लखनऊ दोनों टीमों ने अब तक 7 में से 4 मैच जीते हैं. ऐसे में पॉइंट्स टेबल में भी चेन्नई बेहतरीन नेट रनरेट के चलते चौथे नंबर पर काबिज है. जबकि लखनऊ टीम ठीक उसके बाद पांचवें नंबर पर है.

IPL में चेन्नई और लखनऊ के बीच अब तक 4 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई ने एक ही मैच में जीत हासिल की. जबकि लखनऊ को दो मुकाबलों में जीत मिली. एक मैच का नतीजा नहीं निकला.