Thursday, October 17, 2024

Csk : चेन्नई की प्लेऑफ उम्मीदें कम हुईं, आज क्वालिफाई कर सकती है राजस्थान रॉयल्स

Ipl 2024 : इंडियन प्रीमियर लीग में 49 मैच खत्म हो चुके हैं। बुधवार को पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स (Csk) को 7 विकेट से हराया। इस नतीजे से पंजाब 7वें नंबर पर पहुंच गई, दूसरी ओर चेन्नई चौथे नंबर पर बरकरार है।

ads1

 

चेपॉक स्टेडियम में बुधवार को चेन्नई (Csk) ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 162 रन बनाए। पंजाब ने 17.5 ओवर में 3 ही विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल कर लिया।

  • चेन्नई के अब 10 मैचों में 5 जीत और 5 ही हार से 10 पॉइंट्स हैं। टीम चौथे नंबर पर कायम है, लेकिन टीम को प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए आखिरी चारों मैच जीतने ही होंगे। एक भी मैच हारने पर उन्हें बाकी टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा।
  • पंजाब ने लगातार दूसरी जीत दर्ज की, टीम के 10 मैचों में 4 जीत और 6 हार से 8 पॉइंट्स हैं। टीम 8वें से 7वें नंबर पर पहुंच गई। उन्हें क्वालिफाई करने के लिए आखिरी चारों मैच जीतने के साथ बाकी टीमों के नतीजों पर भी निर्भर रहना है।

17वें सीजन में आज राजस्थान रॉयल्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। राजस्थान के 9 मैचों में 8 जीत और एक हार से 16 पॉइंट्स हैं। टीम आज का मैच जीतकर 18 पॉइंट्स के साथ क्वालिफाई कर जाएगी, वह इस सीजन क्वालिफाई होने वाली पहली टीम भी बन सकती है। हारने पर भी टीम पहले नंबर पर ही रहेगी।

सनराइजर्स हैदराबाद के 9 मैचों में 5 जीत और 4 हार से 10 पॉइंट्स हैं। टीम ने पिछले लगातार 2 मैच गंवाए हैं और टीम 5वें नंबर पर है। आज का मैच जीतकर टीम 12 पॉइंट्स के साथ टॉप-4 में आ जाएगी। हारने पर टीम 10 पॉइंट्स के साथ पांचवें नंबर पर ही रहेगी।

 

 

 

Most Popular