BHOPAL NEWS : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के एक होटल में युवक-युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई. युवती का शव पंखे पर फंदे से लटका (Crime News) था और युवक की लाश बिस्तर पर पड़ी थी, लेकिन उसके गले में भी फंदा लगा हुआ था. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
बुधवार शाम का यह मामला है. शहर के हनुमानगंज थाना पुलिस (Crime News) को सूचना मिली कि अल्पना टॉकीज के पास बंजारा होटल में मंगलवार शाम को एक युवक और युवती ने कमरा बुक किया था और दूसरे दिन तक बाहर नहीं निकले. आवाज देने पर भी अंदर से किसी ने कोई जवाब नहीं दिया.
मौके पर पहुंची पुलिस ने अपनी मौजूदगी में दरवाजा खुलवाया तो पंखे पर लगे फंदे से 19 साल की युवती का शव लटका हुआ था और युवक की लाश बेड पर पड़ी हुई थी.
पुलिस के मुताबिक, युवक की पहचान कटनी जिले के रहने वाले मनीष चक्रवर्ती (23) और युवती की पहचान किरण केवट (19) के रूप में हुई है. मंगलवार को दोनों होटल बंजारा में आकर रुके थे और बुधवार को चेक आउट करने वाले थे.
पुलिस ने कमरे की तलाशी भी ली, लेकिन मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ.दोनों के परिजनों को इसकी सूचना भिजवा दी गई है.
एफएसएल से जांच करवाने के बाद पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए हमीदिया अस्पताल भेज दिया है. फिलहाल पुलिस ममले की जांच में जुट गई है और होटल स्टाफ से पूछताछ कर रही है.
