Thursday, November 21, 2024

Crime News : जाली नियुक्ति पत्र जारी करने का आरोपी गिरफ्तार, 6 लाख में हुआ था सौदा

janjgir news : छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले की अकलतरा थाना क्षेत्र में नौकरी के नाम पर फर्जीवाड़ा करने वाले एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी वन विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर फर्जी नियुक्ति आदेश जारी कर फरार हो गया था. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा. इसके पहले पुलिस ने इस मामले में बलौदाबाजार जिले के ग्राम मड़वा के एक आरोपी को गिरफ्तार किया था. अकलतरा पुलिस के मुताबिक, ग्राम कोटमीसोनार के रहनेवाले सूरज प्रताप मंडलोई ने 5 मई को एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी. रिपोर्ट में सूरज ने बताया कि उसके दोस्त जितेंद्र लहरे ने कुछ दिन पहले यक्ष कुमार और भुनेश खुंटे के बारे में उसे बताया था. उसने बताया था कि मड़वा थाना गिधौरी जिला बलौदा बाजार भाटापारा के रहहनेवाले भुनेश खुंटे मंत्रालय में कार्यरत हैं. इनके साथ मिलकर यक्ष कुमार बंजारे छग शासन वन विभाग में क्षेत्र रक्षक के पद पर भर्ती कराता है. यक्ष कुमार ग्राम नरियरा थाना मुलमुला के रहनेवाले हैं. 2 मई को सूरज प्रताप मंडलोई अपने अन्य साथियों के साथ बलौदा में यक्ष कुमार से मिला. यहां यक्ष ने भुनेश खूंटे से मोबाइल पर इन लोगों से बात कराई. फोन पर भुनेश खुंटे ने भर्ती कराने की बात की पुष्टि की. दोनों आरोपी ने नौकरी के एवज में 6 – 6 लाख रुपये की डिमांड की. सूरज और उनके साथी इस बात पर राजी हो गए. इसके बाद 3 मई की रात भुनेश खूंटे ने सूरज प्रताप के मोबाइल पर वन विभाग में क्षेत्ररक्षक के पद पर नियुक्ति संबधी फर्जी पत्र पोस्ट किया था. सूरज प्रताप मंडलोई की शिकायत भुनेश खुंटे और यक्ष कुमार बंजारे के विरुद्ध मामला दर्ज कर पुलिस ने भुनेश खूंटे को 5 मई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. वहीं फरार आरोपी यक्ष कुमार की तलाश पुलिस ने जारी रखी. तभी पुलिस को आरोपी युवक के बलौदा में छिपे होने की सूचना मिली जिस पर पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

ads1

 

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Most Popular