CRIF Road Project Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ को सड़क विकास की बड़ी सौगात, 665 करोड़ की मंजूरी

Chhattisgarh News : नववर्ष के पहले ही दिन छत्तीसगढ़ को सड़क अधोसंरचना के क्षेत्र में बड़ी सौगात मिली है। केंद्र सरकार ने राज्य के पांच जिलों में चार महत्वपूर्ण सड़क खंडों के चौड़ीकरण, मजबूतीकरण और उन्नयन के लिए 664 करोड़ 67 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की है। यह राशि केंद्रीय सड़क अधोसंरचना निधि (CRIF Road Project Chhattisgarh) के अंतर्गत मंजूर की गई है, जिससे कुल 173.70 किलोमीटर सड़कों का विकास किया जाएगा।

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा इस आशय का स्वीकृति आदेश राज्य शासन के लोक निर्माण विभाग को भेजा गया है। इन परियोजनाओं के माध्यम से प्रदेश की कनेक्टिविटी मजबूत होगी और दूरस्थ एवं नक्सल प्रभावित इलाकों में आवागमन को नई गति मिलेगी।

इसे भी पढ़ें : Oil Palm Farming Subsidy Chhattisgarh : ऑयल पाम की खेती पर अनुदान के साथ मिलेगा अतिरिक्त टॉपअप

उल्लेखनीय है कि उप मुख्यमंत्री एवं लोक निर्माण मंत्री अरुण साव के निर्देश पर लोक निर्माण विभाग द्वारा भारत सरकार को चार सड़क खंडों के प्रस्ताव (CRIF Road Project Chhattisgarh) भेजे गए थे, जिन्हें स्वीकृति दी गई है। इसके अंतर्गत मुंगेली जिले के कोटा–लोरमी–पंडरिया मार्ग के 21 किलोमीटर हिस्से में फोरलेन निर्माण एवं मजबूतीकरण के लिए 156 करोड़ 33 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं।

इसी प्रकार कांकेर जिले में कांकेर–भानुप्रतापपुर–संबलपुर मार्ग की 48.40 किलोमीटर लंबाई में टू-लेन सड़क के चौड़ीकरण और मजबूतीकरण हेतु 130 करोड़ 63 लाख रुपये मंजूर किए गए हैं। वहीं सुकमा से दंतेवाड़ा मार्ग के 68 किलोमीटर हिस्से में टू-लेन सड़क के उन्नयन और मजबूतीकरण के लिए 230 करोड़ 85 लाख रुपये की स्वीकृति दी गई है।

इसे भी पढ़ें : Kokodi Ethanol Plant Farmers Income : कोकोड़ी एथेनॉल प्लांट से किसान बने मजबूत, मक्का बिक्री पर आय में रिकॉर्ड बढ़ोतरी

गरियाबंद जिले में राजिम–फिंगेश्वर–महासमुंद मार्ग की 35.50 किलोमीटर लंबाई में सड़क की मजबूती और उन्नयन के लिए 146 करोड़ 86 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं। इन परियोजनाओं के पूर्ण होने से संबंधित जिलों में राज्यीय राजमार्गों और प्रमुख जिला मार्गों की स्थिति में बड़ा सुधार आएगा।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने केंद्रीय सड़क अधोसंरचना निधि (CRIF Road Project Chhattisgarh) से मिली इस स्वीकृति को राज्य के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि बताते हुए कहा कि केंद्र सरकार के सहयोग से छत्तीसगढ़ में सड़क नेटवर्क लगातार मजबूत हो रहा है। उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं से मुंगेली, कांकेर, सुकमा, दंतेवाड़ा और गरियाबंद जैसे दूरवर्ती जिलों में परिवहन सुविधाएं बेहतर होंगी।

इसे भी पढ़ें : Patient Attendant Rest House : अस्पताल की दहलीज पर परिजनों को मिलेगा घर जैसा सुकून, विश्राम गृह बनाने का फैसला

मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से कहा कि बस्तर संभाग के दुर्गम और आंतरिक क्षेत्रों में सड़क कनेक्टिविटी मजबूत होने से किसानों, विद्यार्थियों, व्यापारियों और आपातकालीन सेवाओं को सीधा लाभ मिलेगा। बेहतर सड़कें पर्यटन, औद्योगिक गतिविधियों और स्थानीय बाजारों तक पहुंच को आसान बनाएंगी।

उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार के समन्वित प्रयासों से छत्तीसगढ़ में अधोसंरचना विकास को निरंतर गति मिल (CRIF Road Project Chhattisgarh) रही है और आने वाले समय में यह सड़क परियोजनाएं (CRIF Road Project Chhattisgarh) प्रदेश के सामाजिक-आर्थिक विकास में निर्णायक भूमिका निभाएंगी।

वहीं उप मुख्यमंत्री एवं लोक निर्माण मंत्री अरुण साव ने कहा कि राज्य में कनेक्टिविटी को सुदृढ़ करना सरकार (CRIF Road Project Chhattisgarh) की प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि पिछले दो वर्षों में लोक निर्माण विभाग द्वारा 8,092 करोड़ रुपये की सड़क परियोजनाओं को स्वीकृति दी जा चुकी है और सभी कार्यों को समय-सीमा में पूरा करने के लिए विभाग पूरी तरह प्रतिबद्ध है।