Sourav Ganguly : दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज क्रिकेटर एलन डोनाल्ड ने कहा कि सौरव गांगुली एसए20 में अपने पहले कोचिंग कार्यकाल के दौरान दबाव में होंगे, लेकिन पूर्व भारतीय कप्तान की बेहतरीन क्रिकेट समझ (Cricket Pressure) उन्हें लीग के कठिन दौर से पार पाने में मदद करेगी। डोनाल्ड ने कहा कि गांगुली के पास बेहतरीन क्रिकेट समझ है। इसमें कोई शक नहीं कि वह प्रिटोरिया कैपिटल्स के साथ अपने अनुभव का इस्तेमाल करेंगे।
उनकी टीम बहुत अच्छी है और उनके प्रशंसक भी बहुत अच्छे हैं। हमें दर्शकों से खचाखच भरे स्टेडियम देखने को मिलेंगे। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि प्रिटोरिया के लोग काफी उम्मीदें लगाए बैठे हैं। इसलिए सौरव पर दबाव (Cricket Pressure) जरूर होगा। लेकिन उन्हें जानते हुए मैं कह सकता हूं कि वह एक बेहतरीन योजना के साथ आएंगे।
बेंगलुरु, प्रेट्र: डोनाल्ड ने कहा कि गांगुली की पहचान केवल कप्तान या खिलाड़ी के तौर पर ही नहीं है, बल्कि एक रणनीतिक सोच वाले लीडर के रूप में भी है। उन्होंने कई बार भारतीय टीम को मुश्किल हालात से बाहर निकाला है। यही अनुभव अब एसए20 में उनकी सबसे बड़ी ताकत होगा। डोनाल्ड ने कहा कि गांगुली जैसे खिलाड़ी और कोच का होना प्रिटोरिया कैपिटल्स के लिए बड़ी उपलब्धि है। उनके आने से टीम का आत्मविश्वास और खिलाड़ियों का मनोबल दोनों ही ऊंचा होगा।
उन्होंने आगे कहा कि यह टूर्नामेंट बेहद प्रतिस्पर्धी है और यहां हर टीम अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहती है। ऐसे में किसी भी कोच पर दबाव (Cricket Pressure) होना स्वाभाविक है। लेकिन गांगुली के पास चुनौतियों से जूझने का अनुभव है। वह हमेशा मैदान पर आक्रामक रणनीति अपनाते रहे हैं और यही अंदाज अब कोचिंग में भी दिखाई देगा।
डोनाल्ड ने गांगुली की क्रिकेट समझ (Cricket Pressure) की तारीफ करते हुए कहा कि वह खेल को गहराई से पढ़ते हैं। वह जानते हैं कि किस परिस्थिति में कौन-सी रणनीति अपनानी चाहिए। यही चीज उन्हें बाकी कोचों से अलग बनाती है। उन्होंने कहा कि दर्शक भी इस बार गांगुली के नए अवतार को देखने के लिए उत्साहित होंगे। प्रिटोरिया कैपिटल्स की टीम पहले से ही मजबूत है और गांगुली के जुड़ने से वह और भी संतुलित नजर आ रही है।
डोनाल्ड ने उम्मीद जताई कि गांगुली इस चुनौतीपूर्ण लीग में अपने अनुभव का पूरा फायदा उठाएंगे। उन्होंने कहा कि चाहे खिलाड़ी हों या दर्शक, सभी की निगाहें इस बार गांगुली पर टिकी रहेंगी। वह जिस तरह से मैदान पर खेलते थे, उसी जुनून और जज्बे के साथ वह अब कोचिंग में उतरेंगे।
