नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 293 नए मामले सामने आए जबकि संक्रमण दर बढ़कर 18.53 प्रतिशत हो गयी. स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों से यह जानकारी मिली. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, संक्रमण से दो और लोगों की मौत हो गई, जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 26,532 हो गई है. इससे पहले रविवार को दिल्ली में कोविड-19 के 429 नए मामले सामने आए थे और संक्रमण की दर 16.09 प्रतिशत रही थी. जबकि, शनिवार को कोविड-19 के 416 मामले सामने आए थे और संक्रमण की दर 14.37 प्रतिशत रही थी. देश में एच3एन2 इन्फ्लूएंजा के मामलों में तेजी से वृद्धि के बीच दिल्ली में नए कोविड मामलों की संख्या में भी बढ़ोत्तरी देखी गई. नए मामले सामने आने के बाद राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 20,11,034 हो गई है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा था कि दिल्ली सरकार राष्ट्रीय राजधानी में कोविड मामलों में वृद्धि पर नजर रख रही है और ‘किसी भी स्थिति का सामना करने के लिए तैयार’ है.
पंजाब में बढ़ रहे हैं कोरोना वायरस के मामले : वहीं बिहार में कोरोना वायरस के एक्टिव मरीजों की संख्या 44 पहुंच गई है. जबकि केवल पटना में 30 एक्टिव मामले हैं. वहीं पंजाब में इस समय कोरोना के 369 मामले एक्टिव हैं. पंजाब में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 38 नए मामले सामने आए हैं. साथ ही दो संक्रमितों की मौत भी हो गई. हरियाणा में कोरोना के बढ़ते मामले देखते हुए सार्वजनिक जगहों पर सौ से ज्यादा लोगों के एकत्रित होने पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. इस वक़्त हरियाणा में एक्टिव मरीज़ों की संख्या 724 है.वहीं बीते सोमवार को केवल मुंबई में 75 कोरोना संक्रमित मिले. इसके साथ ही मुंबई में अब तक 11 लाख से ज्यादा कोरोना के चपेच में आ चुके हैं. मुंबई में सक्रिय मरीजों की संख्या इस वक्त 1,079 है.
मुंबई में अस्पतालों में बढ़ाई गई बेड की संख्या : वहीं मुंबई में कोरोना के मामले में दिन प्रतिदिन इजाफे को देखते हुए बीएमसी अलर्ट हो गई है. मामलों में इजाफे को देखते हुए बीएमसी ने सभी निजी अस्पतालों को सतर्क रहने का निर्देश दिया है. बीएमसी ने सेवन हिल्स में 1850 और कस्तूरबा अस्पताल में कुल 1880 बेड्स मरीजों के लिए बढ़ाए हैं. मुंबई में सक्रिय कोविड मामलों की संख्या एक हजार के पार हो गई है. बीएमसी ने कोरोना वायरस के टेस्टिंग की संख्या को भी बढ़ाने का निर्देश दिया है.
बीएमसी ने लोगों के लिए जारी किया निर्देश : बीएमसी के मुताबिक जब भी मामलों में बढ़ोतरी होगी तो जरूरत के मुताबिक बेड्स की संख्या को और बढ़ाया जाएगा. इसके साथ ही डॉक्टर और नर्स व उपकरणों में भी इजाफा किया जाएगा. बीएमसी ने लोगो से गुजारिश की है की भीड़ वाली जगह पर जाने से बचें और मास्क लगाएं. साथ ही दूरी बना कर रखें..