July 1, 2025

Congress Leader resinged : कांग्रेस को झटका, एक और नेता ने छोड़ी पार्टी

Chhattisgarh Congress News : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस को लगातार झटके मिल रहे हैंं। एक ओर जहां बगावती सूर थमने का नाम नहीं ले रहा है तो वहीं दूसरी ओर इस्तीफे का भी दौर चल रहा है। (Congress Leader resinged) आज अकलतरा के पूर्व विधायक चुन्नीलाल साहू ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दिया है।

चुन्नीलाल साहू पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष थे। इससे पहले पूर्व विधायक मोहित केरकेट्टा ने भी इस्तीफा दिया था हालांकि समझाइश के बाद उन्होंने इस्तीफा वापस ले लिया। चु्न्नीलाल साहू ने इस्तीफे में लिखा है- बीते चार सालों में पार्टी ने उपाध्यक्ष के रूप में मुझे जो जिम्मेदारी दी, मैंने निभाने की कोशिश की है।

2023 के विधानसभा चुनाव में मेरे प्रभार जिला बिलासपुर (ग्रामीण) के मस्तूरी और कोटा, गृह जिला जांजगीर और रायगढ़ लोकसभा प्रभार क्षेत्र की चार सीटों पर काम किया। यहां विधानसभा में नतीजे पार्टी के पक्ष में रहे हैं, लेकिन प्रदेश में कांग्रेस की करारी हार से मैं व्यथित हूं। जिसके कारण मैं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा (Congress Leader resinged) देता हूं।

 

छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने प्रचंड जीत हासिल की है। छत्तीसगढ़ के अलावा राजस्थान और मध्यप्रदेश में भी बीजेपी ने बहुमत के साथ सरकार बनाया है। वहीं इस हार से कांग्रेस उबर नहीं पा रही है, जिसके बाद इस्तीफे का दौर चल रहा है।

congress_resing.jpg