Congress Leader Vikram Bais Murder : छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में कांग्रेस नेता विक्रम बैस की सोमवार रात गोली मारकर हत्या (Congress Leader Murder) कर दी गई। बाइक सवार बदमाशों ने उनको 3 गोलियां मारी। इसके चलते बैस की मौके पर ही मौत हो गई। अगले दिन मंगलवार को बैस का शव कांग्रेस दफ्तर ले लाया गया। यहां श्रद्धांजलि देने के बाद अंतिम संस्कार के लिए मुक्ति धाम ले जाया गया।
जानकारी के मुताबिक, विक्रम बैस जिला मुख्यालय के बखरूपारा स्थित अपने घर के बाहर टहलने के लिए निकले थे। इसी दौरान बाइक सवार पहुंचे और विक्रम पर एक के बाद एक तीन गोलियां (Congress Leader Murder) दागी। इसके बाद हत्यारे भाग निकले।
गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकले। उन्होंने देखा कि विक्रम बैस खून से लथपथ जमीन पर पड़े हैं। इसके बाद फौरन उन्हें जिला अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बीच बस्ती हुई इस वारदात के बाद लोगों मेंदहशत का माहौल है।
शुरुआती जांच में वारदात के आपसी रंजिश में ही होने की बात सामने आई है। घटना नारायणपुर सिटी कोतवाली क्षेत्र की है। वहीं डिप्टी CM अरुण साव ने कहा है कि, भाजपा सभी हत्या के मामले में गंभीर है। हर मामले की जांच होगी। किसी भी तरह के अपराध को बर्दाश्त नहीं करेंगे। इधर परिवहन संघ ने हत्या के विरोध में एक दिन बंद का आह्वान किया है।