Thursday, November 21, 2024

Congress : लोकसभा वोटिंग के पांच दिन पहले यहां लगा झटका, सैकड़ों कार्यकर्ता बीजेपी में हो गए शामिल

Sarangarh News : छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव 2024 के तहत पहले दो फेज में चार सीटों पर वोटिंग हो चुकी है। वहीं तीसरे फेस में राजधानी रायपुर समेत 7 सीटों पर 7 मई को मतदान होना है। प्रदेश में कांग्रेस (Congress) और बीजेपी के बीच ही सीधा मुकाबला है। दोनों ही राजनीतिक पार्टियों के स्टार प्रचारकों द्वारा धुंआधार चुनाव प्रचार किया जा रहा है। दो दिन पहले बिलासपुर में राहुल गांधी चुनावी सभा कर गए वहीं आज अमित शाह यहां सभा कर रहे हैं। इस बीच पाला बदल यानी पार्टी छोड़ने व जुड़ने का सिलसिला भी लगातार जारी है।

ads1

लोकसभा चुनाव की तिथि जैसे जैसे नजदीक आ रही है। वैसे वैसे कांग्रेस छोड़कर भाजपा प्रवेश करने वालों की तादात बढ़ती जा रही है। आज रायगढ़ लोकसभा के अंतर्गत सारंगढ़ विधानसभा के लेंध्रा मण्डल के दर्जनों कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हुए।

प्रदेश के वरिष्ठ भाजपा नेता जगन्नाथ पाणिग्राही के सानिध्य में युवाओं ने बीजेपी में प्रवेश किया। भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने कांग्रेस (Congress) से आए नेता जोतराम पटेल बीडीसी लेन्धरा, लोचन पटेल सकरतुंगा, गोविंद पटेल दानीघाटी, मीनकेतन पटेल सराईपाली, अभिप्रकाश पटेल धनीगांव, विनोद पटेल सकरतुंगा, बंशी चौहान सकरतुंगा को पार्टी का गमछा पहनाकर पार्टी में स्वागत किया।

कांग्रेस छोड़ भाजपा प्रवेश करने वाले नेताओं ने कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि पार्टी में रहकर उन्हें हमेशा अपमान का सामना करना पड़ा है। पार्टी के कामकाज से लगातार उन्हें उपेक्षित रखा जाता रहा है। साथ ही देश के प्रति उनका कोई विजन नहीं है।

वहीं कांग्रेस (Congress) पार्टी के नेताओं का भारतीय जनता पार्टी में प्रवेश के बाद रायपुर संभाग के सह प्रभारी एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जगन्नाथ पाणिग्राही जी ने कहा कि कांग्रेस एक डूबता हुआ जहाज हो गया है। कांग्रेस पार्टी के नेता पार्टी छोड़कर जाने लगे हैं।अब धीरे धीरे कांग्रेस जनता के मन से भी उतरने लगे हैं। जनता से दूर जाने के वजह से ही कांग्रेस पार्टी के नेता भाजपा का दामन थाम रहे हैं।

पाणिग्राही ने कहा कि जो राष्ट्रहित में, प्रदेश हित में भाजपा में शामिल होना चाहते हैं उनका हमेशा से सम्मान है।
इस दौरान मण्डल अध्यक्ष भूतनाथ पटेल जिला उपाध्यक्ष कैलाश पण्डा, वरिष्ठ नेता चक्रधर पटेल, मोहन पटेल अजजा जिला अध्यक्ष कमल सिदार, वरिष्ठ नेता दयाराम चौधरी, भोजराम पटेल,  संतोष पटेल, हिमांशु पटेल, संजय चौधरी सहित अन्यान्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Most Popular