CG NEWS : छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी ने रायपुर समेत प्रदेशभर में सार्वजनिक विद्युत पोल पर लगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पोस्टर्स को हटाने की मांग की है। पार्टी ने मामले को लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त (CEO) से शिकायत की है। साथ ही जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है।
पार्टी की ओर से कहा गया है कि लोकसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लगी हुई है, ऐसे में इस तरह का पोस्टर लगाया जाना नियमों का उल्लंघन करना है। कांग्रेस ने कहा कि रायपुर शहर शंकर नगर से विधानसभा जाने वाली रोड में दूरदर्शन के आगे ओवर ब्रिज के दोनों तरफ सार्वजनिक विद्युत पोल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पोस्टर लगे हुए हैं।
पोस्टर में कमल के बटन दबाना है “भाजपा ला जिताना” है का उल्लेख है। कांग्रेस ने कहा कि इसलिए किसी भी सार्वजनिक विद्युत पोल पर इस तरह के पोस्टर लगाना और प्रचार करना आदर्श आचार संहिता का घोर उल्लंघन है।
कांग्रेस ने मांग (CEO) की है कि भारतीय जनता पार्टी ने जो रायपुर शहर के चारों ओर और छत्तीसगढ़ के अनेक स्थानों पर सार्वजनिक विद्युत पोल में प्रधानमंत्री के पोस्टर लगाए गए हैं, उन्हें तुरंत हटाया जाए और पोस्टर, होर्डिंग को लगाने वाले व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।