Wednesday, April 30, 2025
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Collector Visit : नपा में कलेक्टर ने दी दबिश, सीएमओ सहित तीन होंगे निलंबित

Balodabazar News : नगर पालिका परिषद कार्यालय में भारी अव्यवस्था मिली, जिस पर बलौदाबाजार कलेक्टर दीपक सोनी (Collector Visit) ने नाराजगी जताई। उन्होंने मौके में ही कामकाम में अनिमियता बरतने व गलत जानकारी देने के चलते दो कर्मचारियों को नोटिस जारी किया है। जिसमें सहायक राजस्व निरीक्षक अजय नायडू, भुवनेश्वर साहू, शामिल हैं।

इसके साथ ही सीएमओ अजय बहादुर सहित दो अन्य कर्मचारियों सुरेश साहू, स्थापना प्रभारी मनोरमा दीक्षित का निलंबन संबंधी प्रस्ताव शासन को भेजने के निर्देश दिए हैं। बुधवार को कलेक्टर व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए भाटापारा के विभिन्न शासकीय कार्यालयों में पहुंचे। उन्होंने नपा कार्यालय, सिविल हास्पिटल, तहसील व एसडीएम कार्यालय सहित निकाय में जारी जनसमस्या निवारण शिविर में पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

भाटापारा नपा कार्यालय में भारी अव्यवस्था मिली, जिस पर नाराजगी जताई। उन्होंने कार्यालय में आएं आम नागरिकों से मिलकर उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली। पार्षदों ने भी कलेक्टर से विभिन्न विषयों पर चर्चा कर शहर के समस्याओं के बारे में अवगत कराया।

साथ ही कलेक्टर सोनी ने नगर के वार्ड क्रमांक 23 मुंशी स्माइल वार्ड में आयोजित जन समस्या निवारण शिविर का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने शिविर स्थल में लगाए गए विभिन्न विभागों के स्टालों का निरीक्षण कर विभागवार प्राप्त कुल आवेदन व उसके निराकरण के लिए की जा रही कार्रवाई के संबंध में जानकारी ली।

मरीजों से व्यवस्थाओं की ली जानकारी : ओपीडी के समय ही सिविल अस्पातल पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा (Collector Visit) लिया। भर्ती हुए मरीजों एवं चेकअप कराने आए मरीजों से बातचीत कर उनका हाल चाल जाना। भर्ती हुए मरीज ग्राम राजाढार निवासी 30 वर्षीय प्रशांत से कलेक्टर ने पूछा कि कब से भर्ती हो एवं खाना मिलता है कि नहीं, जिस पर उसने जवाब देते हुए बताया कि मैं कल रात डायरिया की शिकायत के चलते भर्ती हुआ हूं, मुझे यहां पूरा खाना और दवाई सही समय में मिल रहा है।

इसी तरह मरीजों के परिजनों से पूछा की यहां की व्यवस्था ठीक है? डाक्टर आते हैं चेकअप करने की नहीं। जिस पर नियमित रूप से निरीक्षण करने आने की बात कही। कलेक्टर ने डाक्टरों को सतर्क रहने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश सीजीएमएसई के अधिकारियों को दिए।

राजस्व विभाग के फाइलों पर जताई आपत्ति : तहसील व एसडीएम कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पुराने आलमारियों से फाइल को खंगाल कर अवलोकन किया। उन्होंने दो-तीन फाइलों में आपत्ति भी दर्ज की। इस दौरान स्ट्रांग रूम, नाजिर शाखा, डब्ल्यूबीएम शाखा सहित अन्य कक्षों का अवलोकन किया।

मौके में उपस्थित भाटापारा नगर एवं आसपास से आये हुए ग्रामीणों ने कलेक्टर से मुलाकात कर अपने आवेदन प्रस्तुत किए। कलेक्टर आवेदनों को संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। शहर की सफाई के मानिटरिंग के लिए नायब तहसीलदारों को रूटीन में ड्यूटी लगाने के निर्देश एसडीएम को दिए हैं।

Most Popular