Friday, November 22, 2024

Suspended : एक सहायक शिक्षक समेत 3 कर्मचारियों को कलेक्टर ने किया सस्पेंड

Raipur News : रायपुर कलेक्टर ने चुनाव ड्यूटी में बिना सूचना दिए अबसेंट रहने वाले तीन कर्मचारियों को सस्पेंड (Suspended) कर दिया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. गौरव सिंह ने तीनों के निलंबन का आदेश जारी किया है।

ads1

सस्पेंड (Suspended) होने वाले कर्मचारियों में शासकीय प्राथमिक शाला सोने सिल्ली के सहायक शिक्षक जानू ध्रुव, कार्यालय उप संचालक उद्यान में पदस्थ सहायक ग्रेड नितेश तुरकने और कार्यालय आदिम जाति रायपुर में पदस्थ सहायक ग्रेड 3 राकेश सिंह ध्रुर्वे है।

रायपुर लोकसभा सीट पर 7 मई को मतदान होना है। आज रायपुर कलेक्टर ने लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाली मतदान बूथों का निरीक्षण कर रहे है। साथ में रायपुर नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा अन्य अधिकारी है भी उनके साथ मौजूद है।

इससे पहले रायपुर कलेक्टर 300 से अधिक बूथों का दौरा किया है। इस दौरान कलेक्टर मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों में कूलर, पंखा, बिजली और पेयजल की अच्छी व्यवस्था हो, ताकि रात में रुकने वाले मतदान दल को असुविधा न हो।

उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम में मतदाताओं को लाइन लगने पर थकावट न हो, इसके लिए बैंच लगाया जाएं। और घूप से बचने के लिए टेंट की व्यवस्था की जाए।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Most Popular