Collector Surprise Inspection : औचक निरीक्षण में 9 अधिकारी-कर्मचारी नदारद, कलेक्टर ने जारी किए कारण बताओ नोटिस

Gariyaband News : नववर्ष के अवसर पर गरियाबंद कलेक्टर बीएस उइके ने संयुक्त जिला कार्यालय का औचक निरीक्षण (Collector Surprise Inspection) कर प्रशासनिक कार्यप्रणाली की वास्तविक स्थिति की पड़ताल की। निरीक्षण के दौरान कार्यालयीन समय में 9 अधिकारी-कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए, जिस पर कलेक्टर ने कड़ी नाराजगी जताते हुए संबंधित सभी शासकीय सेवकों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही बिना सूचना के अनुपस्थित पाए गए कर्मचारियों के वेतन कटौती (Salary Deduction) के भी आदेश दिए गए।

कलेक्टर बीएस उइके ने संयुक्त जिला कार्यालय में संचालित खाद्य, श्रम, योजना एवं सांख्यिकी, खनिज, निर्वाचन शाखा, पीएमजीएसवाय, शिक्षा, आबकारी, महिला एवं बाल विकास, आदिवासी विकास, उद्यानिकी विभाग तथा लोक सेवा केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रत्येक शाखा में जाकर अधिकारी-कर्मचारियों की उपस्थिति, फाइलों का संधारण, स्थापना कार्य, कार्यालयीन स्वच्छता और कार्यशैली (Collector Surprise Inspection) का बारीकी से जायजा लिया।

इसे भी पढ़ें : CBSE Board Exam Date Sheet : 50 दिन से अधिक चलेंगे CBSE बोर्ड एग्जाम, 10वीं-12वीं की बदली डेटशीट जारी

कार्यालयीन समय में अनुपस्थिति पर सख्त रुख

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने स्पष्ट कहा कि कार्यालयीन समय में अनुपस्थित रहना किसी भी स्थिति में स्वीकार्य (Collector Surprise Inspection) नहीं है। शासन की मंशा के अनुरूप सभी शासकीय सेवकों को समय पर कार्यालय में उपस्थित रहकर अपने दायित्वों का निर्वहन करना अनिवार्य है। उन्होंने जिला अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने अधीनस्थ कार्यालयों में भी उपस्थिति व्यवस्था को सख्ती से लागू कराएं और लापरवाही पर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करें।

कलेक्टर ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को निर्धारित ड्रेस कोड (Dress Code Enforcement) का पालन करने के निर्देश देते हुए कहा कि अनुशासन ही शासकीय सेवा की पहचान है।

इसे भी पढ़ें : Indian Steel Association News : फ्लैट स्टील उत्पादों पर सेफगार्ड ड्यूटी, आईएसए प्रेसिडेंट नवीन जिन्दल ने किया फैसले का स्वागत

लोक सेवा केंद्र और कैंटीन का भी निरीक्षण

निरीक्षण के दौरान लोक सेवा केंद्र में आधार कार्ड में त्रुटि सुधार के लिए मैनपुर से आईं दो स्कूली छात्राओं की समस्या सामने (Collector Surprise Inspection) आई। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऐसे मामलों का त्वरित निराकरण (Public Service Delivery) किया जाए, ताकि आम नागरिकों को अनावश्यक परेशानी न हो।

इसके साथ ही महिला स्व-सहायता समूह द्वारा संचालित भुतेश्वरनाथ कैंटीन का निरीक्षण किया गया। कलेक्टर ने रसोई कक्ष की साफ-सफाई, स्वच्छता और गुणवत्तापूर्ण भोजन निर्माण पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।

इसे भी पढ़ें : Jindal Foundation Pond Deepening Saraypali : सरायपाली में जिंदल फाउंडेशन ने तालाब गहरीकरण कार्य का किया शुरू, ग्रामीणों को मिलेगी जल सुविधा

फाइलों के संधारण और स्वच्छता पर जोर

कलेक्टर बीएस उइके ने सभी शाखाओं में नस्तियों के व्यवस्थित संधारण (File Management System), साफ-सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने तथा पुराने एवं अनुपयोगी फाइलों के शीघ्र निपटान के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक आलमारी में रजिस्टर और दस्तावेज क्रमबद्ध ढंग से रखे जाएं तथा फाइलों के नाम की सूची संबंधित आलमारी पर चिपकाई जाए, जिससे आवश्यकता पड़ने पर फाइलें आसानी से उपलब्ध हो सकें।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने संयुक्त जिला कार्यालय परिसर का भी अवलोकन किया। उन्होंने परिसर में गंदगी पाए जाने पर नाराजगी जताते हुए इधर-उधर बिखरे कूड़े-करकट की तत्काल सफाई कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

इस औचक निरीक्षण (Collector Surprise Inspection) के दौरान अधीक्षक सुदामा ठाकुर सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी (Collector Surprise Inspection) उपस्थित रहे। कलेक्टर ने दो टूक शब्दों में कहा कि अनुशासन, समयबद्धता और जवाबदेही से ही प्रशासन की विश्वसनीयता बनी रहती है और इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।