Thursday, November 21, 2024

Collector Sp Suspended : सरकार की बड़ी कार्रवाई, बलौदाबाजार हिंसा के मामले में आईएएस-आईपीएस निलंबित

Balodabazar Violence : बलौदाबाजार हिंसा मामले में राज्य सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है। तत्कालीन कलेक्टर कुमार लाल चौहान और एसएसपी सदानंद कुमार को निलंबित (Collector Sp Suspended) कर दिया है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन और गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।

ads1

सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि तत्कालीन बलौदाबाजार कलेक्टर कुमार लाल चौहान के खिलाफ अभी अनुशासनात्मक कार्रवाई विचाराधीन है। उन्हें अखिल भारतीय सेवा नियम 1969 के नियम-3 के तहत निलंबित (Collector Sp Suspended) किया जाता है। निलंबित अवधि में उनकी पोस्टिंग मंत्रालय में रहेगी।

इसी तरह गृह विभाग ने आईपीएस सदानंद कुमार के मामले में अपने आदेश में इसी नियम का जिक्र किया है। निलंबन अवधि में उनकी पोस्टिंग पुलिस मुख्यालय में रहेगी। बता दें कि कुछ दिन पहले बलौदाबाजार में एक बड़ी हिंसा हुई थी। उपद्रवियों ने कलेक्टर और एसपी ऑफिस को आग के हवाले कर दिया था। इसके बाद राज्य सरकार ने दोनों अधिकारियों को हटा दिया था।

बलौदाबाजार कलेक्टर के पद पर अब आईएएस दीपक सोनी को पदस्थ किया गया है तो वहीं आईपीएस विजय अग्रवाल को पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। यहां अब धीरे धीरे स्थिति सामान्य होने लगी है। गुरुवार से जिले में कामकाज भी शुरू हो गया है।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Most Popular