Balodabazar-Bhatapara News : छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में दो लोग सड़क हादसे (Road Accident) में घायल हो गए। दोनों सड़क किनारे तड़प रहे थे, आसपास लोगों की भीड़ जमा थी। इस बीच वहां से कलेक्टर दीपक सोनी गुजर रहे थे। भीड़ देखकर ड्राइवर को अपनी गाड़ी रोकने कहा।
उतरकर ड्राइवर और सिपाही ने देखा तो दो ग्रामीण सड़क पर खून से लथपथ थे और दर्द से तड़प रहे थे। कलेक्टर ने तुरंत अपनी गाड़ी में घायलों को बैठाया अस्पताल लेकर पहुंचे। घायलों को समय पर अस्पताल पहुंचा देने से दोनों की जान बच गई।
जानकारी के मुताबिक, भाटापारा बलौदा बाजार मार्ग पर अर्जुनी खमरिया के बीच बाइक सवार दो युवक सड़क हादसे (Road Accident) में घायल होकर सड़क किनारे पड़े हुए थे। जिसे देखने ग्रामीणों और राहगीरों की भीड़ लगी हुई थी।
तभी भाटापारा की ओर से वापस बलौदाबाजार जा रहे कलेक्टर ने भीड़ देख कर अपनी गाड़ी रुकवा दी और घायलों को अपनी गाड़ी में बैठकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाकर उपचार करवाया। घायलों की पहचान रघु निषाद (37) निवासी अमलीडीह और रोहित कुमार ध्रुव (41) निवासी बोथाडीह के रूप में हुई है।
प्राथमिक उपचार मिलने से दोनों की जान बच गई। घायलों को उपचार के बाद उनके परिजनों को बुलाया गया। कलेक्टर ने घायलों की स्थिति पूछी। जब डॉक्टर ने बताया कि अब घायलों की हालत ठीक है तब कलेक्टर वहां से कार्यलय लौटे। कलेक्टर की संवेदनशीलता की सभी तारीफ कर रहे हैं।