Friday, October 18, 2024

Collector Office : 85 साल की बुजुर्ग मां को कलेक्ट्रेट में छोड़कर चला गया बेटा, जब कलेक्टर की नजर पड़ी तो…

Sakti News : सक्ती जिले की कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने जिला कलेक्ट्रेट परिसर (Collector Office) से एक 85 वर्षीय बुजुर्ग महिला को उसके घर पहुंचाकर मानवता की मिसाल पेश की है. जो पूरे सक्ती जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल, आपको बता दे कि सक्ती कलेक्ट्रेट परिसर (Collector Office) में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक बेटा अपनी बुजुर्ग मां को सक्ती कलेक्ट्रेट परिसर के सभाकक्ष में छोड़कर अकेले घर लौट गया.

ads1

बेटे के छोड़कर चले जाने से बुजुर्ग मां रोती रही. जिसे देखकर सक्ती कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना (Collector Office) ने मानवता का मिसाल पेश कर जिला प्रशासन और पुलिस बल की मदद से उस बुजुर्ग महिला को उसके घर पहुंचाया. महिला की उम्र लगभग 85 वर्ष बताई जा रही है जो जैजैपुर तहसील क्षेत्र के सलनी गांव की रहने वाली है.

अपने बेटे जीवनलाल चंद्रा के साथ जमीन संबंधित फरियाद लेकर जनदर्शन में शामिल होने सक्ती कलेक्ट्रेट पहुंची थी. इसी दरमियान उसके बेटे ने उसे कलेक्टर के सभाकक्ष में छोड़ दिया और अपने घर चला गया. जीवनलाल के इस कारनामा ने लोगों को सोचने के लिए मजबूर कर दिया है कि आखिरकार एक बेटे ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया है.

कलेक्टर ने अपनी गाड़ी से पहुंचाया गांव : बताया जा रहा है कि जीवनलाल ने बताया की जमीन संबंधित फरियाद लेकर कई बार जनदर्शन मे आवेदन लगा चुका है. उसके शिकायत पर निराकरण नहीं हो पाया है. जिससे तंग आकर उसने इस बार अपनी बुजुर्ग मां को ही सक्ती कलेक्ट्रेट में छोड़ दिया और वह अपने घर चला आया.

बुजुर्ग महिला (Collector Office) को रोते देख हर कोई दंग रह गया. जिसे सक्ती कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने सरकारी गाड़ी से उसके सलनी गांव घर तक पहुंचाया. अपने घर पहुंचकर बुजुर्ग महिला काफी खुश नजर आई. इस संबंध में सक्ती कलेक्टर का कहना है कि जब बुजुर्ग महिला को उसके घर पहुंचाया गया तो उसके परिजनों को समझाइश दी गई है और महिला पर निगरानी भी रखी जा रही है. वह अपने घर में अच्छे से रह सके.

Most Popular