Raipur News : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शनिवार को राजभवन में राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से मुलाकात (CM Meets Governor) की। चर्चा है कि साय मंत्रिमंडल में जल्द विस्तार होने वाला है। हालांकि, राजभवन से लौटने के बाद सीएम ने कहा कि, राज्यपाल से खाद-बीज को लेकर बातचीत हुई है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मुख्यमंत्री साय ने लिखा कि, आज राजभवन में राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से मुलाकात (CM Meets Governor) की। उन्हें प्रदेश की वर्तमान स्थिति, कृषकों को खरीफ फसल के लिए खाद-बीज की उपलब्धता और छत्तीसगढ़ के विकास के लिए चलाई जा रही योजनाओं से अवगत कराया।
छत्तीसगढ़ के सबसे वरिष्ठ नेता और विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने सांसद बनने के बाद विधायकी भी छोड़ दी है। वे विष्णुदेव सरकार में स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा, संसदीय कार्य, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व, पर्यटन एवं संस्कृति विभाग मंत्री भी थे। उनके इस्तीफा के बाद ये सारे विभाग फिलहाल मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के पास है।
इसे किसी दूसरे मंत्री को नहीं दिया गया है। हालांकि, माना जा रहा है कि जल्द ही इन विभागों का बंटवारा मंत्रियों के बीच होगा। विष्णुदेव सरकार में पहले से ही एक पद मंत्री का खाली था। अब बृजमोहन अग्रवाल की विधायकी जाने के बाद दो पद खाली हो गए हैं।
पार्टी सूत्रों की मानें तो एक पद सीनियर नेता को मिलेगा वहीं दूसरा पद दूसरी पंक्ति के नेता को। वरिष्ठ नेताओं की बात करें तो इसमें पूर्व में डा रमन सिंह के कार्यकाल में मंत्री रहे अमर अग्रवाल, राजेश मूणत, अजय चंद्राकर और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक के नामों पर चर्चा है।
वहीं दूसरी पंक्ति के नेताओं में कवर्धा जिले के पंडरिया से विधायक भावना बोहरा, केशकाल विधायक और पूर्व आईएएस नीलकंठ टेकाम, अंबिकापुर से सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो के अलावा बसना से विधायक संपत अग्रवाल के नाम शामिल हैं। हालांकि बीजेपी अपने फैसले से हमेशा चौंकाती रही है। इस बार भी किसी नए नाम सामने आ जाए तो बड़ी बात नहीं।