Friday, November 22, 2024

Chingra Pagar Waterfall : छत्तीसगढ़ में यहां बाहुबली फिल्म की तरह है वॉटरफॉल का नजारा, मानसून में सैलानियों को करती है आकर्षित

Gariyabandh News : छत्तीसगढ़ पर्यटन की दृष्टि से बहुत समृद्ध राज्य है. यहां बस्तर से लेकर सरगुजा तक आपको हर जगह सुरम्य पहाड़ियां (Chingra Pagar Waterfall) नजर आएंगी. वहीं खूबसूरत झरने भी पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित कर लेते हैं. छत्तीसगढ़ के भी कई जलप्रपात विश्व पटल पर अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुके हैं.

ads1

इसमें चित्रकोट और तीरथगढ़ प्रमुख हैं, जो जगदलपुर जिले में स्थित हैं. आज हम बात कर रहे हैं गरियाबंद जिले के चिंगरा पगार जलप्रपात (Chingra Pagar Waterfall) की, जो अपने मनमोहक दृश्य की वजह से लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है. यह जलप्रपात महासमुंद जिले से 64.4 किमी. और छत्तीसगढ़ की राजधानी से 90 किमी. दूर गरियाबंद जिले में स्थित है. चिंगारा गांव में स्थित होने के कारण इसे चिंगारा जलप्रपात के नाम से भी जाना जाता है.

चिंगरा पगार में पिकनिक मनाने पहुंच रहे परिवार | Families arriving for a picnic in Chingra Pagar - Dainik Bhaskar

पिकनिक स्पॉट भी है जलप्रपात
युवाओं के बीच यह वाटरफॉल (Chingra Pagar Waterfall) बेहद लोकप्रिय है. यहां का मनमोहक दृश्य और नजारा आपको बेहद पसंद आएगा. अधिकांश लोग यहां पिकनिक के साथ इंस्टाग्राम पर रील बनाते आपको नजर आयेंगे. रायपुर के आस-पास स्थित प्रमुख और बेस्ट पिकनिक स्पॉट में इस जलप्रपात का भी नाम आता है. यह जलप्रपात एक पिकनिक स्पॉट भी है. काफी दूर-दूर से लोग यहां पिकनिक के लिए आया करते हैं. पानी की समुचित व्यवस्था होने के करना सालभर यह पिकनिक स्पॉट केंद्र बना रहता है. वाटरफॉल में पिकनिक के लिए सर्वश्रेष्ठ जगह है.

चिंगरा पगार जलप्रपात गरियाबंद-रायपुर छत्तीसगढ़ : Picnic Spot Near Raipur City : Chingra Pagar waterfall in G District

पूरे साल रहती है भीड़
चिंगरा पगार जलप्रताप (Chingra Pagar Waterfall) बहुत ही सुन्दर जलप्रताप है और यहां पूरे साल लोगों की भीड़ लगी रहती है. ज्यादातर बारिश के समय लोगों की भीड़ देखने लायक रहती है. जंगल से आने वाला पानी पहाड़ की ऊंचाई से गिरकर खूबसूरत चिंगरा पगार का निर्माण करता है. इसकी सुन्दता को देखने के लिए बाहर से लोग आते हैं. चिंगरा पगार जलप्रताप तक जाने के लिए सड़क मार्ग उपलब्ध है. यह सड़क से करीब 3 कि.मी. की दूरी पर स्थित है और जलप्रपात तक जाने के लिए 500 मी. पैदल चलकर जाना होता है.

 

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Most Popular