Friday, November 22, 2024

Chhattisgarh Weather Update : छत्तीसगढ़ के 4 संभागों में होगी भारी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

Raipur News : छत्तीसगढ़ के 4 संभागों में भारी बारिश (Chhattisgarh Weather Update) का अलर्ट जारी किया गया है. 4 संभाग यानी रायपुर, बिलासपुर, सरगुजा और दुर्ग संभाग के लिए मौसम विभाग ने चेतावनी जारी किया है. प्रदेश के कई हिस्सों में लगातार हो रही बारिश के बाद 6 जिलों में हालात ऐसे हैं, जहां औसत बारिश सामान्य से ज्यादा दर्ज की गई है.

ads1

सरगुजा के हालात भी पहले से सुधरे हैं और आने वाले दिनों में होने वाली बारिश (Chhattisgarh Weather Update) से स्थिति सामान्य होने की उम्मीद की जा रही है. बीते दिनों प्रदेश के 10 जिलों में सामान्य से कम बारिश की स्थिति थी लेकिन पिछले 2 से 3 दिनों तक हुई वर्षा के बाद ये संख्या घटकर आधी हो गई है. अब केवल 5 जिले ही ऐसे हैं, जहां कम बारिश रिकॉर्ड की गई है.

ऐसे रहेगा मौसम
मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा ने कहा  कि एक अवदाब झारखंड और उससे लगे उत्तर छत्तीसगढ़ के ऊपर अंबिकापुर से पूर्व में 95 किलोमीटर दूर स्थित है. इसके प्रभाव से प्रदेश के सरगुजा संभाग के एक-दो जिले, बिलासपुर संभाग के जिले और इससे लगे दुर्ग और रायपुर संभाग के जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा एक अवदाब उत्तर छत्तीसगढ़ और आसपास के क्षेत्र में स्थित है जो 17 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से पश्चिम- उत्तर -पश्चिम दिशा में आगे बढ़ रहा है. इसके पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए उत्तर-पूर्व मध्य प्रदेश उससे लगे दक्षिण-पूर्व उत्तर प्रदेश के ऊपर पहुंचकर चिन्हित निम्न दाब के रूप में अगले 12 से 24 घंटे में बदलने की संभावना है.

.

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Most Popular